प्रयागराज।अन्याय और अत्याचार के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (किसान)के धरने के दूसरे दिन धरना स्थल पर नायब तहसीलदार राकेश यादव पहुचें तथा धरना समाप्त करने के लिए धरने पर बैठे किसानों को मान मनौव्वल किया लेकिन किसानों-मजदूरों ने एक न मानी और नतीजा शून्य रहा। किसानों-मजदूरों ने साफ तौर पर कहा कि जब तक दस सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।धरना स्थल से नायब तहसीलदार निराश बैरंग वापस लौट गए। बताते चलें कि बीते दिन भारतीय किसान यूनियन किसान ने अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार बारा को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए ज्ञापन दिया था कि किसानों की मांगों को पूरा किया जाए जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। मंगलवार को दूसरे दिन धरना प्रदर्शन में शामिल प्रमुख रूप से मंडल महासचिव अधिवक्ता राकेश त्रिपाठी, मंडल महासचिव महिला मोर्चा मनोरमा आदिवासी, मंडल महासचिव युवा मोर्चा भैयाजी मिश्रा,जिलाध्यक्ष कृष्णराज सिंह ( दीपू)जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा धर्मेंद्र सिंह, तहसील अध्यक्ष बारा प्रतीक सिंह (कोयल),कुलदीप यादव अरविंद यादव, मुन्नी देवी, राजकली, उपाध्या सुखलाल आदिवासी, सूर्यभान आदिवासी सहित सैकड़ो किसान मजदूर उपस्थित रहे।