रोटरी क्लब कुशलगढ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित


कुशलगढ, बांसवाडा।अरुण जोशी। रोटरी क्लब ऑफ कुशलगढ का शपथ ग्रहण समारोह टाउन हॉल में आयोजित किया गया। मुख्य मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी कोर्डिनेटर राजेश अग्रवाल, कपिल तूतेजा एसीआर, क्लब प्रमोटर मधु सारेन गेस्ट ऑफ ओनर देवेंद्र सारेन उपस्थित रहे। सामजिक सेवा मे विशेष योगदान के लिए रोटरी क्लब कुशलगढ़ ने नगर के निम्न लोगो को सम्मानित किया गया।सुनील कटारिया,सुधीर सवर्णकार,प्रियंका सवर्णकार,रमेश तलेसरा,अभ्युदय संस्थान के रेखा जोशी एवं अन्य को दुपट्टा ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।क्लब की नई कार्यकारणी 2024- 25 में अर्पण चोपड़ा को अध्यक्ष एवं यश खाबिया को सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया।साथ ही उपाध्यक्ष रितेश बम, कोषाध्यक्ष अंकित कावड़िया एवं क्लब के अन्य सदस्यों ने विभिन्न पदों की शपथ ली।जिसमे रौनक सेठ,अमित लूणावत,आशीष नाहटा,नमन सोनी,अर्पित नाहटा,पिंकेश चंडालिया,संदीप डोशी,कमलेश कावड़िया,एडवोकेट हरेंद्र पाठक,एडवोकेट श्रेयांश भट्ट,मनोहर कावड़िया, मुकेश अग्रवाल,फकरूदीन कपाड़िया,राजेंद्र गादिया, धर्मेंद्र कंसारा,सीए पथिक महेता,डॉ.वैभव चुनबुक, जितेंद्र राठौड़ सहित कई सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन अमित लूणावत एवं रौनक सेठ ने किया।


यह भी पढ़ें :  कलिंजरा में बच्चो ने भगवान गणेश को चॉकलेट टाफी का 56भोग धराया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now