निरोगी काया इंसान का सबसे बड़ा सुख – राहुल प्रकाश
करौली, सवाई माधोपुर व गंगापुर जिले का स्वास्थ्य प्रशिक्षण आज
भरतपुर, 03/08/2024 समृद्व भारत अभियान, पुलिस प्रशासन एवं श्री सांवर लाल औष्टियोपेथ चेरिटेबल संस्थान जोधपुर की ओर से समृद्व भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता एव डॉ. नन्द किशोर पाराशर के सानिध्यं और भरतपुर संभाग के आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन में सारस चौराहा होटल द पार्क पर संभाग स्तरीय औष्टियोपेथी दर्द निवारण चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ हुआ । जिसका शुभारंभ आईजी राहुल प्रकाश, सरसों अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. पी के राय, समृद्ध भारत अभियान निदेशक सीताराम गुप्ता ने मां शारदे की पूजा अर्चना और औष्टियोपेथी विशेषज्ञ टीम का स्वागत के साथ किया गया।
शुभारंभ के अवसर पर आईजी राहुल प्रकाश ने कहा कि निरोगी काया ही इंसान का सबसे बड़ा सुख है, जो इंसान खान पान, रहन-सहन पर नियंत्रण रखता है और सादा जीवन जीता है। वह कभी बीमार नहीं होता एव सुखी भरा जीवन व्यतीत करता है । उन्होंने कहा कि आज का इंसान कई प्रकार के रोगों से परेशान है। जो सारे कष्ट उठाने के साथ-साथ आर्थिक संकट का भी सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि समृद्ध भारत अभियान के निदेशक गुप्ता और श्री सांवर लाल औष्टियोपेथ चेरिटेबल संस्थान टीम ने भरतपुर संभाग मुख्यालय पर पुलिसकर्मी तथा उनके परिजन स्वास्थ्य लाभ के लिए औष्टियोपेथी दर्द निवारण चिकित्सा व उपचार शिविर लगवा कर नेक काम किया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग जिस नेक कार्य का हमेशा आभारी रहेगा।
निदेशक सीताराम गुप्ता ने कहा कि जहाँ स्वच्छता व स्वास्थ्य दुरस्त हो, वहां किसी प्रकार के रोग प्रवेश नहीं कर सकता है। हमें अपने स्वास्थ्य, घर तथा गांव की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी वं उनके परिजन आदि के स्वास्थ्य लाभ को संभाग स्तरीय दो दिवसीय औष्टियोपेथी दर्द निवारण चिकित्सा शिविर शुरू कराया है । शिविर के पहले दिन भरतपुर धौलपुर जिले के 130 पुलिसकर्मी एवं उनके परिजनों का रजिस्ट्रेशन हुआ। निदेशक गुप्ता ने बताया कि भरतपुर संभाग के पुलिस विभाग के कांस्टेबिल, आलाधिकारी और उनके परिजनों के स्वास्थ्य लाभ वास्ते 3 अगस्त से औष्टियोपेथी दर्द निवारण चिकित्सा शिविर लगाया गया। जो 4 अगस्त तक जारी रहेगा। शिविर में श्री सावंर लाल औष्टियोपेथी सेन्टर के विश्व विख्यात औष्टियोपेथी विशेषज्ञ डॉ. नन्दकिशोर पाराशर, डॉ.गौरव पाराशर, डॉ.सौरभ पाराशर, डॉ. जानकी पाराशर हड्डियों, जोडों एवं मांसपेशियों से सम्बन्धित असाध्य रोगो की जांच एवं उपचार कर रहे है।
सरसों अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ पी के राय ने कहा कि प्रदूषण तथा दूषित भोजन से इंसान के अंदर अनेक प्रकार की बीमारियां जन्म लेती हैं। बीमारियों से बचने के लिए इंसान को स्वस्थ व स्वच्छ रहना होगा साथ ही योग व व्यायाम पर ध्यान देकर नित्य जीवन जीने की रूपरेखा कायम रखनी होगी !
समृद्व भारत अभियान के प्रदेश प्रभारी पुनीत गुप्ता ने बताया कि औष्टियोपेथी दर्द निवारण चिकित्सा शिविर में संभाग के भरतपुर, धौलपुर, डीग, सवाईमाधोपुर, करौली, गंगापुर जिले के 300 पुलिसकर्मी तथा उनके परिजनों का रजिस्टेशन हुआ है। पहले दिन भरतपुर धौलपुर एवं डीग जिले के करीब 130 रोगियों के उपचार स्वास्थ्य जांच की गई। 4 अगस्त को करौली सवाई माधोपुर, गंगापुर जिले के पुलिसकर्मी व उनके परिजनों की जांच होगी और रोग का निवारण किया जाएगा। डीग भरतपुर धौलपुर जिले के जो पुलिसकर्मी एवं उनके परिजन पहले दिन जांच करने से वंचित रह गए हैं। वे 4 अगस्त को जांच करा सकते हैं। कार्यक्रम में पीए वीरेंद्र शर्मा, कुम्हेर के सीडीपीओ महेंद्र अवस्थी, नरेंद्र गुप्ता, विष्णु मित्तल, शैलजा शर्मा ,मिथलेश शर्मा, पूनम चौधरी, सीता खंडेलवाल, राजेंद्र शर्मा, रामकिशन, पुलिसकर्मियों आदि का विशेष योगदान चल रहा है !