सूरौठ। गांव पीलूपुरा में शनिवार को दोपहर नेहरा क्षेत्र के ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गंभीर नदी को पुनर्जीवित करवाने की कार्य योजना तैयार की गई। इस संबंध में 51 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन भी किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता साहब सिंह गुर्जर अड्डा ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि गंभीर नदी को पुनर्जीवित करवाने के लिए नदी किनारे बसे सभी गांवों में जनसंपर्क किया जाएगा तथा इसके पश्चात विशाल महापंचायत आयोजित की जाएगी। महापंचायत में आंदोलन की रूपरेखा तैयार होगी। बैठक में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के सक्रिय सदस्य भूरा भगत, मानसिंह गुर्जर, सुमरण पीलवाड, साहब सिंह अड्डा, उत्तम सिंह, दौलत सिंह, पिल्लन पटेल, सियाराम कैप्टेन, रिंकू कारवाडी, लेखराज मीणा, मनोज ज्ञानी, अमरसिंह, अर्जुन, रोशन गाजीपुर, राधे शेरगढ, निहाल सिंह सुबेदार, विष्णु कुमार, विष्णु कसाना नंगला, रमेश शर्मा, श्यामा जाटव, गंगाराम, मोहरपाल,अशोक, हरसुख, विनोद, अवतार ज्ञानी, नारायण सिंह, सीताराम जाटव, बाबूलाल शर्मा, जगन, राजाराम, प्रकाश कुमार आदि ने अपने सुझाव व्यक्त किये। बैठक में विभिन्न समस्याओं के संबंध में भी चर्चा की गई।
मोबाइल लूटने का आरोपी गिरफ्तार
सूरौठ। मोबाइल लूटने के मुकदमे में सूरौठ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा ने बताया कि सूरौठ की एक ढाणी में निवास करने वाले मुकेश वर्गी को पुलिस ने मोबाइल लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि मुकेश के खिलाफ हिंडौन नई मंडी थाना क्षेत्र में मोबाइल लूटने का मुकदमा दर्ज है। सूरौठ पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हिंडौन नई मंडी थाना पुलिस को सुपुर्द किया है। इसी तरह पुलिस ने सट्टे की खाई वाली करने के आरोप में गांव सकरघटियान का पुरा निवासी पुखराज जाटव को मिल्कीपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी पुखराज के कब्जे से पुलिस ने 2110 रुपए की नकदी एवं सट्टा उपकरण बरामद किए हैं।