बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। एक पेड़ गौ माता के नाम गौ सेवा समिति गंगापुर सिटी के द्वारा वृक्षारोपण गौ सेवकों के द्वारा किया गया जिसमें सभी गौ सेवकों ने मिलकर एक पौधा गौ माता के नाम सीनियर हाईयर सेकंडरी विद्यालय गंगापुर सिटी के खेल मैदान में लगाया गया गौ सेवा समिति जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि आज श्रावण मास की हरियाली अमावस्या के उपलक्ष पर एवं जड़ी बूटी दिवस के रूप में नीम के पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की सभी नागरिकों को अपने-अपने घरों में एवं खुली जगह पर वृक्षारोपण श्रावण मास में करना चाहिए एक पौधा अपनी बालकनी या अपने खुले फार्म हाउस पर लगाकर गौ माता की सेवा में एवं एक पौधा गौ माता के नाम अधिक से अधिक संख्या में लगाना चाहिए पौधे हमारा जीवन है पौधों से हमें स्वस्थ ऑक्सीजन प्राप्त होती है पौधों से ही समस्त प्रकार की वनस्पति एवं जड़ी बूटियां हमें प्राप्त होती है जो हमारे शरीर के सत्य रोगों में औषधि के रूप में कार्य करती हैं जिससे हम स्वस्थ एवं निरोगी काया प्राप्त करते हैं समस्त भारत वासियों को श्रावण मास में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए एवं गौ माता को छाया प्राप्त हो इसके लिए छायादार वृक्ष गौ माता को गर्मियों से बचने के लिए मिले उन्हें बैठने के लिए स्थान मिल सके उसके लिए छायादार वृक्षों के पौधे भी लगाने चाहिए हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी समस्त भारतवर्ष में अभियान छेड़ रखा है एक पौधा मां के नाम हमारी संपूर्ण सृष्टि की रचयिता हमारी संस्कृति की आधार गौ माता हमारी माता है उसके नाम भी एक पौधा सभी को लगाना चाहिए वृक्षारोपण में उपस्थित गौ सेवकों में सुरेश सैनी मोहित शर्मा किशन वैष्णव टेंपल शर्मा डोली शर्मा डॉली गुप्ता निधि गुप्ता प्रियंका शर्मा विजय मीणा अजय मीणा राजेश गुप्ता टिंकल वर्मा रमाकांत उपाध्याय रजनीश मीणा महेश गुर्जर राजेश बैरवा दर्जनों गौ सेवक वृक्षारोपण में उपस्थित रहे.