कुशलगढ से मंगलेश्वर और मंगलेश्वर से नागनाथ महादेव मंदिर कावड़ यात्रा का बड़वास में धूमधाम से स्वागत

Support us By Sharing

कावड़ यात्रा में 51 लीटर पानी से भरी कावड़ आकर्षण का केंद्र रहा

कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। सावन माह में कावड़ यात्रा का महत्व बताया गया है। इसी कड़ी में कुशलगढ़ के फतेश्वर महादेव मंदिर कमिटी के सदस्यों के नेतृत्व में कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रामे 51 लीटर पानी भरे चार। गुंडी को खभा पर लेकर मां भारती कॉलेज का विद्यार्थी अंकित हिंदू प्रतापगढ़ वाले ने उठाई और उनका साथ हर्षवर्धन पंड्या,नितिन सोलंकी सहित कई महादेव ग्रुप के सदस्यों ने साथ दिया। यह जानकारी देते हुए कावड़ यात्रा के सदस्य पंडित हेमेंद्र पंड्या ने बताया कि कावड़ यात्रा बडवास हनुमान मंदिर पहुंचने पर धूमधाम से जय घोष के नारे लगाकर स्वागत किया गया। यहां पर सार्वजनिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। इस हर वर्ष नीलकंठ महादेव मंदिर से निकलती थी कावड यात्रा इस वर्ष फतेश्वर महादेव मंदिर से निकाली गई । सभी कावड़ यात्रीओ ने हनुमान मंदिर पर माथा टेका और ढोल धमाके के साथ किए गए स्वागत के लिए बड़वास के ग्रामजनो का आभार जताया।उन्होंने कहा कि मंगलेश्वर महादेव मंदिर मे पूजा की गई और कुशलगढ से लाया गया जल चढ़ाया गया। यह यात्रा मठ मंगलेश्वर महादेव मंदिर से कुशलगढ के लिए गई रवाना हुई। जो बैंड बाजा के साथ नगर में भ्रमण करते हुए थांदला रोड स्थित प्राचीन मंदिर नागनाथ महादेव मंदिर मे शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया। हेमद्र पंड्या,एडवोकेट हरेंद्र पाठक,कैलाश राव, रजनीकांत सुथार,दिलीप टेलर,दर्शन सिंह चौहान,चेन सिंह, राहुल चुंडावत, मनदीप व्यास, मयंक गोयल मयंक चुंडावत, नवदीप सिंह,जयेश पंड्या,वैभव बैरागी,सूरज नेपाली, मनीष नीमा, मनीष मईड़ा,कमलेश टेलर,ओम सोनी अन्य सनातनी का सहयोग रहा।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!