प्रदेश व जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा निःशुल्क विशाल चिकित्सा जांच शिविर आयोजित

Support us By Sharing

मानव मात्र की सेवा करने से ही सच्चे सुख की होती है प्राप्ति : प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा

जीसीएस हॉस्पिटल अहमदाबाद एवं काबरा परिवार के सौजन्य से आयोजित हुए शिविर में 250 आमजनो ने उठाया लाभ

भीलवाडा। मानव की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। मानव की आत्मा ही परमात्मा है। और मानव मात्र की सेवा करने से ही सच्चे सुख की प्राप्ति होती है। हम मनुष्य से मानव ही बन जाएं और अपने झगड़ों को भुला दें, यही सच्चा धर्म होगा। यह बात दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा ने काशीपुरी माहेश्वरी भवन मे आयोजित निःशुल्क विशाल चिकित्सा जांच शिविर को सम्बोधित करते हुए कही। कोगटा ने कहा कि हमारा सदैव यह प्रयास रहता है कि समाज के वंचित और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की सहायता हो सके। इसी प्रयास में इस शिविर का आयोजन किया गया। इससे पुर्व दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन एवं भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी महिला संगठन के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क विशाल चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन काशीपुरी माहेश्वरी भवन पर किया गया। शिविर का शुभारंभ अहमदाबाद से समाज सेवी बंशीलाल चेचानी, पश्चिमांचल संयुक्त मंत्री शिखा भदादा, संजीवनी सिद्धा प्रभारी कुंतल तोषनीवाल, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, जिला मंत्री रमेश राठी, देवेंद्र सोमानी, भाविप मध्य प्रान्त अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी, रामेश्वर लाल काबरा, जगदीश काबरा, ओमप्रकाश काबरा तथा महिला जिलाध्यक्ष प्रीति लोहिया, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या आगीवाल व अंकिता राठी, महिला मंडल नगर अध्यक्ष सुमन सोनी, सचिव सोनल माहेश्वरी द्वारा भगवान महेश के द्विप पज्वलित कर किया गया। अंत मे आभार प्रिती लोहिया ने ज्ञापित किया।
शिविर का 250 आमजनों ने उठाया लाभ
प्रदेश सचिव सुशीला असावा व भीलवाडा महिला जिलाध्यक्ष प्रीति लोहिया ने बताया कि जीसीएस हॉस्पिटल अहमदाबाद एवं काबरा परिवार के सौजन्य से इस आयोजित हुए शिविर में अहमदाबाद की टीम उपस्थित रही। भीलवाड़ा के डॉक्टर्स की टीम में डॉ प्रीनू माहेश्वरी, सरफराज भाई, डॉ राजेश जैन, डॉ चंद्रकांता जैन, डॉ अंशु बोरिया आदि ने विभिन्न रोगों के लिए टेस्ट किया और उपचार किया। शिविर में मैमोग्राफी, स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर, आंख की जांच एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन, नाक कान, गला की मशीनों द्वारा जांच सहित दांतो की निःशुल्क जांच की गई। सचिव भारती बाहेती ने बताया कि कैंप प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.00 तक आयोजित किया गया। जिसमें 250 की संख्या में आमजनों ने भाग लेकर शिविर का लाभ उठाया।
इनका रहा विशेष सहयोग
शिविर ने प्रभारी मधु काबरा, राधा न्याती, इंदिरा अजमेरा, मधु डाड, निशा काकानी, मधु लढ़ा, मोना डाड सहित सह प्रभारी, मीनू झंवर, मानकंवर काबरा, उषा पटवारी तथा सभी क्षेत्रीय संगठन के अध्यक्ष एवं सचिव का विशेष सहयोग रहा। शिविर में संजय कोगटा, अजय लोहिया, पूर्व पार्षद पीयूष डाड, नरेश डाड आदि उपस्थित थे।


Support us By Sharing