प्रयागराज। टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों से टोल टैक्स लेने पर 60 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले वाहन चालकों को टोल से केंद्र सरकार ने मुक्त रखा है। लेकिन उसके बाद भी टोल प्लाजा में 60 किलोमीटर के दायरे के वाहन चालकों से टोल टैक्स की वसूली होती है। टोल टैक्स न देने वाले वाहन चालकों के साथ टोल प्लाजा में गुण्डई की जाती है, मारपीट की जाती है, टोल का बेरियर बंद कर दिया जाता है, और वाहन नहीं पास किया जाता है। इतना ही नहीं टोल कर्मियों की गुडई इस कदर हावी है कि स्थानीय पुलिस बुला लिया जाता है और निर्दोष वाहन चालकों को पुलिस के हवाले कर दिया जाता है। जिससे तमाम झंझट से बचने के लिए वाहन चालक इन गुंडो को गलत भुगतान भी कर रहे हैं।वाहन चालक मजबूर होकर के टोल कर्मियों को गलत पैसा भी भुगतान करने पर मजबूर हो रहा है।स्थानीय पुलिस भी वाहन चालकों की सुनवाई नहीं करती है बल्कि टोल प्लाजा कर्मियों के समर्थन में उतर आती है। टोल प्लाजा के नाम पर गुंडा टैक्स वसूलने वाले इन टोल प्लाजा कर्मियों और उनके ठेकेदारों पर कब मुकदमा दर्ज कराकर अधिकारी गिरफ्तारी करेंगे और कब गलत वसूली पर इनका टेंडर निरस्त किया जाएगा यह तमाम सवाल सरकारी व्यवस्था पर खड़े कर हैं।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में कहा कि आपके घर से 60 किमी के भीतर किसी भी टोल बूथ पर कोई टोल शुल्क देय नहीं है।इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड से गुजरना होगा। लेकिन उसके बाद भी जिला की सीमा में पड़ने वाले टोल प्लाजा कर्मी मनमानी पर उतारू है और केंद्र सरकार के आदेश को मानने को तैयार नहीं हैं।