विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में आदिवासी समूहों के कला, सभ्यता और संस्कृति की दी जानकारी

Support us By Sharing

आदिवासी समुदायों ने पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने में निभाई है महत्वपूर्ण भूमिका

 सवाई माधोपुर, 8 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर कार्यालय की ओर से महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन परेड मैदान में आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में आकाशवाणी संवाददाता सतीश वर्मा ने महानरेगा महिला श्रमिकों को विश्व आदिवासी दिवस के उद्देश्य, इसकी प्रासंगिकता आदि के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदायों ने सदियों से पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने देश विदेश और राज्य में पाई जाने वाली विभिन्न जनजाति समुदाय की पहचान, कला, सभ्यता, संस्कृति, इनके अधिकारों की रक्षा, अधिकारों को बढ़ावा देने की आवश्यकता सहित विभिन्न पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस एक महत्वपूर्ण दिन है। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरूकता अभियान, सेमिनार आदि का आयोजन कर आदिवासी समुदाय के अधिकारों, हितों, संस्कृति और समस्याओं पर ध्यान देने का अवसर है।
ब्यूरो के प्रचार अधिकारी नेमीचंद मीणा ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते के साथ ही संपूर्णता अभियान, पोषण अभियान तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी ।
कार्यक्रम के दौरान विश्व आदिवासी दिवस तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को ब्यूरो की ओर से पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में महानरेगा मेट रीना सैनी, संगीता बैरवा और कुंती माली ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
संगोष्ठी में 3 दलों की महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में नरेगा मेट और अतिथियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत एलोवेरा का औषधीय पौधा भी लगाया गया।


Support us By Sharing