विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति के द्वारा आज विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर दयानन्द आश्रम मै 51 पौधे लगाए


बांसवाड़ा| विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति के द्वारा आज विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर बांसवाड़ा शहर के रातितलाई कॉलोनी मै दयानन्द आश्रम मै 51 पौधे लगाए गए और लगभग 200 पौधे वितरण किये गए जिसमें उपस्थित मातृशक्ति की विभागीय सतसंग प्रमुख मिथलेश जी कौशिक ज़िला बाल सस्कार प्रमुख साधना देवड़ा जिला सत्संग प्रमुख भारती शर्मा नगर संयोजिका सुनीता कौशिक और संध्या रस्तोगी पार्थ दायमा शशि कटारा यशोदा भाटी चंदा सिंह लता अहारी सपना व्यास प्रतिभा जैन छात्रावास के छात्र सभी उपस्थित रहे


यह भी पढ़ें :  शांति और समरसता का पर्याय है गाँधी - अशोक बैरवा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now