शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर दलाल सक्रिय नहीं बन पा रहे तत्काल टिकट

Support us By Sharing

रिजर्वेशन काउंटर पर दलालों के कारण आम लोग परेशान नहीं होती निरंतर कार्यवाही

प्रयागराज। यदि आप रेलवे स्टेशन पर तत्काल का टिकट बनवाने जा रहे हैं तो हो सकता है कि आप लाइन में ही लगे रहें और दलाल टिकट बनवा ले जाएं। दरअसल रिजर्वेशन काउंटर पर दलालों की सक्रियता के कारण आम लोगों के लिए टिकट बनवाना मुश्किल हो गया है। दलालों की वजह से आम लोग लाइन में ही लगे रहते हैं और दलाल एक साथ कई टिकट बनवा लेते हैं। शंकरगढ रेलवे स्टेशन पर अगर आप तत्काल टिकट के लिए जा रहे हैं, तो संभव है आपका सामना दलालों से हो , यह भी संभव है कि सीधे टिकट खिड़की से कन्फर्म टिकट न मिले, लेकिन दलाल आपको टिकट दे देगा ? शंकरगढ रेलवे स्टेशन पर कुछ चेहरे आपको हर दिन दिख जायेंगे, जो वहां पहले से पंक्ति में लगे हुए मिल जायेंगे।ये दलाल टिकट काउंटर पर कब्जा कर लेते हैं ,और ऊंची कीमतों पर टिकट बेचने जैसी अवैध गतिविधियों में संलग्न रहते हैं । यह न केवल आरक्षण प्रक्रिया के सुचारू कामकाज को बाधित करता है, बल्कि उन लोगों के लिए अनुचित अवसर पैदा करता है जो अतिरिक्त भुगतान करने को तैयार हैं ।अधिकारियों को इन दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि तत्काल टिकट काउंटर वास्तविक यात्रियों के लिए सुलभ हो। तत्काल काउंटर पर कन्फर्म टिकट लेने के लिए आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।भीड़ और लंबी कतार लोगों के लिए सीमित समय सीमा के भीतर अपने टिकट सुरक्षित करना चुनौतीपूर्ण बना देती हैं । इसके अतिरिक्त, दलालों की उपस्थिति स्थिति को और भी खराब कर देती है, क्योंकि वे अक्सर अपने लाभ के लिए पहले से मौजूद रहते हैं।इससे यात्रियों के पास सीमित विकल्प रह जाते हैं ,यह उन लोगों के लिए निराशा और असुविधा पैदा करता है जो अंतिम समय में यात्रा की योजना बनाने के लिए तत्काल सेवा पर निर्भर रहते हैं।त्‍योहारी सीजन में अधिक संख्‍या में लोगों को सफर करने पर टिकट को लेकर मारामारी रहती है।शंकरगढ स्‍टेशन पर दलाल इसका फायदा उठा रहे हैं।दलाल रेल कर्मचारियों से सांठगांठ करके थोक में कंफर्म टिकट हासिल कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं । दलाल कंफर्म टिकट के बदले प्रति व्यक्ति 500 से 2000 रुपये तक वसूलते हैं । इस राशि का कई स्‍तरों पर बंदरबांट होता है।आपको बता दे कि वर्ष 2020 के नवम्बर माह में शंकरगढ रेलवे स्टेशन पर विजलेंस टीम का छापा पड़ने से रेल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था । यात्रियों की माने तो शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन व तत्काल टिकट को लेकर दलाल सक्रिय थे ,इसकी रोकथाम के लिए शिकायत भी जा चुकी थी । विजिलेंस की एक टीम शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने लगी थी।इस विषय पर जानकारी ली गई तो मालूम पड़ा तत्काल टिकट बनाते समय टीम आई थी, टिकट काउंटर में कैश कम होने की बात बताई जा रही थी।विजलेंस टीम के छापे से उस दिन शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था। विजलेंस टीम के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन की रिपोर्ट लेकर विभाग को भेज दिया था।तब से आज तक इन टिकट दलालों पर कोई कार्यवाही नहीं कि गई।जिससे दलालों के हौसले बुलंद हैं।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!