ई क्लब की महिलाओं ने जंगल थीम पर मनाया विश्व आदिवासी दिवस

Support us By Sharing

पारंपरिक और आदिवासी संस्कृति से संबंधित गीत, नृत्य और कविताओं का किया वाचन

भीलवाडा। ई क्लब कि महिलाओं द्वारा पारंपरिक और आदिवासी संस्कृति से संबंधित गीत, नृत्य और कविताओं का वाचन कर अनोखे अंदाज में जंगल थीम पर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस दौरान क्लब कि महिलाओं द्वारा आदिवासी थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब की अध्यक्षा विनीता गर्ग ने बताया कि इस दिन को बनाने का उद्देश्य हमारे वन्य जीवन को और हमारे पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए बनाया है। विश्व आदिवासी दिवस जो दुनिया भर में स्वदेशी लोगों के योगदान और संस्कृतियों को पहचानने और उनका जश्न मनाने के लिए समर्पित एक वैश्विक अवसर है। क्लब की सिमरन बतरा आज आदिवासियों के सम्मान करने का दिन है। आदिवासी समाज का हमारी धरोहर को संरक्षित रखने में बड़ा योगदान रहा है। इस अवसर पर शिल्पा बापना, जिम्मी जैन, दीपिका वर्मा, नीता गर्ग, अंजलि हिम्मतरामका, अंकिता मैलाना, डॉली नेनावटी, सरिता मुंदडा, शिल्पा ओझा, प्रिया काबरा, अंजलि उपाध्याय आदि ने मिल्कर आदिवासी दिवस मनाया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!