अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आत्मरक्षा शिविर (सेल्फ डिफेंस) का समापन
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गंगापुर सिटी के द्वारा छात्रा व्यक्तित्व विकास एवं आत्मरक्षा शिविर (सेल्फ डिफेंस) का समापन भगवती पैलेस गंगापुर सिटी में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता श्री शोर्य जैमन जयपुर प्रांत मंत्री जी मुख्य अतिथि अनुज शर्मा जी, कार्यक्रम संयोजक श्रीमती नीरज जी दीक्षित, विशिष्ट अतिथि श्रीमती शास्त्री जी, श्रीमती सिंधुजा माथुर, श्री ओम प्रकाश जी गुर्जर, नगर अध्यक्ष श्री मनोज सैनी (नगर मंत्री) आदि ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात मंच स्थिति एवं गणमान्य व्यक्तियों का परिचय हुआ। इसके बाद सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षित कोच श्रीमती अनीता जी शर्मा के द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के प्रशिक्षण का प्रदर्शन कराया गया। इसके बाद राष्ट्रीय कला मंच के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम वह मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री श्रीमान सौर्य जी जैमन द्वारा छात्राओं के व्यक्तित्व विकास एवं आत्मरक्षा के संदर्भ में परिषद के योगदान के विषय में वह छात्राओं को वर्तमान समय मैं इस कार्यक्रम की प्रासंगिकता के विषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की मुख्य संयोजक रही श्रीमती नीरज जी दीक्षित के द्वारा भी वर्तमान हालात में छात्राओं की रक्षा के लिए इस कार्यक्रम की महती आवश्यकता बताई तथा उनके द्वारा छात्राओं को इस विषय में प्रशिक्षण लेने के विषय में भी कहा गया। इसके बाद मुख्य अतिथि श्रीमान अनुज जी शर्मा द्वारा विद्यार्थी परिषद के इस महान कार्य की प्रशंसा करते हुए इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए स्वयं के द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं में भी इस कार्यक्रम को लागू करने का संकल्प लिया गया।
नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश गुर्जर के द्वारा भी इस कार्यक्रम को शहर के प्रमुख विद्यालयों में आगामी समय में सुचारू रूप से परिषद के द्वारा जारी रखने के लिए विद्यालय संचालकों व अभिभावकों से आग्रह किया गया। इसके बाद नगर मंत्री श्रीमान मनोज कुमार सैनी के द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए शहर के सभी गणमान्य प्रबुद्ध नागरिक जनों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को समापन करने की घोषणा की गई। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें जिला प्रमुख श्रीमान धर्मवीर जी मीणा जिला संयोजक श्री सीताराम जी गुर्जर, पूर्व नगर मंत्री भूपेंद्र गुर्जर, दर्शन सिंह गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख हेमंत जी शर्मा, सचिन गुर्जर, तरुण सोनी, अंकित शर्मा, सुनील सैनी, गौरव शर्मा, राहुल जागा, नितेश, अंजलि, चौरसिया, नंदनी जोशी, पायल शर्मा, स्नेहा वर्मा, रेनू शर्मा, पूनम गुप्ता, अर्चना गुर्जर, साक्षी शर्मा, कविता शर्मा, काजल वर्मा, आदि छात्रा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे तथा मंच संचालन साक्षी शर्मा के द्वारा किया गया, संजय प्रजापत संजय गुर्जर मनोज कुमार गुप्ता अभिषेक सोनवाल बादल बेरवा सूरज बेरवा धर्म सिंह गुर्जर नागेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।