बडोदिया| आज रविवार को 23वें तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्व नाथ का मोक्ष कल्याणक मुकुट सप्तमी के अवसर पर बडोदिया में तीर्थराज सम्मेद शिखर की प्रतिक्रति के दर्शन होंगे । मुनि सेवा समिति के लक्ष्य जैन व निमित्त जैन ने बताया कि आर्यिका मां विज्ञानमति माताजी की परम शिष्या आर्यिका सुयशमति माताजी, आर्यिका उदितमति माताजी व आर्यिका रजतमति माताजी के सानिध्य में युवा मंडल के सचिन जैन , भव्य जैन, निश्चय जैन, दिव्य जैन, कथन जैन आदि सदस्यों ने मिलकर सम्मेद शिखरजी की प्रतिक्रति बनाने के साथ चौबीस टोंक व उनमें भगवान के चरण कमल बनाएं है जहां पर आज रविवार को 23 पुण्यार्जक परिवार के साथ समस्त श्रद्धालु निर्वाण लाडु चढाएगें । यह जानकारी संयम जैन ने दी ।
भगवान के पांच कल्याणक वाला निर्वाण लाडु— भव्य जैन व कथन जैन ने बताया कि झलक जैन धर्म पत्नीे लक्ष्य जैन ने इस महोत्सव को भक्तिमय बनाने के लिए भगवान के पांच कल्याण की सिढी अनुसार निर्वाण लाडु बनाया है । जिसमें झलक जैन ने सबसे पहली सिढी भगवान के गर्भ कल्याणक, दुसरी जन्म कल्याणक, तीसरी तप कल्याणक, चौथी केवल्य ज्ञान कल्याणक व पांचवी सिढी के रूप में भगवान के मोक्ष कल्याणक के रूप में निर्वाण लाडु बनाते हुए संदेश दिया है कि भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक हम सबके लिए उपसर्ग के समय में धेर्य कैसे रखा जाए तथा क्षमा को धारण करना यह बताता है । झलक जैन ने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के परम शिष्य तलवाडा में विराजमान मुनि श्री अजीत सागरजी महाराज ससंघ के सानिध्य में मुकुट सप्तमी पर आयोजित निर्वाण लाडु बनाओं में भाग लेने यह निर्वाण लाडु बनाया है ।