बौंली, बामनवास| मुख्यालय पर दिनांक 11 अगस्त 2024 को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 10वीं व 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण, प्रदेश की मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । फाउंडेशन के संरक्षक श्री रामदास एवं श्रीमती रुक्मणि मीना ने मेधावी छात्रा प्रतिभाओं एवं उनके परिजनों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति भेंट से सम्मानित किया तथा प्रत्येक कक्षा के तीन टॉपर्स को नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ ममता एवं डॉ शिवराज ने शिक्षा, समानता,समरसता, संस्कार और जन कल्याण के महत्व पर बल देते हुए सभी बालिकाओं और उनके परिजनों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग तथा संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थानीय पदाधिकारियों ने सभी आगंतुकों को बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ तथा बाल विवाह निषेध की प्रतिज्ञा भी दिलवाई । कार्यक्रम में श्री हेमराज मीना, श्रीमती रिंकी देवी, श्रीमती नज़िमा बेगम, जयप्रकाश सेन,रोशन बैरवा, रामकेश माली, राजेश मित्तल, श्रीमती मनीषा तिवाड़ी,बत्ती लाल सैनी, सूबे सिंह खारवाल, चन्द्र मोहन नामा एवं मुकेश गुर्जर आदि गणमान्य उपस्थित रहे । मीडिया जगत के श्री यशवंत जोशी, बत्तीलाल गुर्जर, रामकेश मीणा, सुरेश शर्मा, सुदीप कुमार एवं ज्ञानचंद शर्मा ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । गौरतलब है कि श्री रतनलाल मीठालाल फ़ाउंडेशन के संस्थापक पूर्व सांसद एवं विधायक स्व. श्री मीठालाल जी की पुण्यतिथि सेवा दिवस पर प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ।