गांव में मचा हाहाकार, कलेक्टर व एसडीएम सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर
भरतपुर के बयाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत फरसो के अंतर्गत गांव श्रीनगर के पास होकर बहने वाली बाण गंगा नदी में रविवार को गांव श्रीनगर के सात बच्चे डूब कर मौत के शिकार हो गए। सभी मृतक 14 वर्ष से 22 वर्ष आयु तक के बताए हैं। सूचना पर भरतपुर के जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव व बयाना से भी सभी पुलिस व प्रशासन के अधिकारी एवं एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सभी बच्चों को नदी से बाहर निकाला। जिनमें से चार जनों के थोड़ी सांस होने पर उन्हें भरतपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया जबकि तीन बच्चों को निकट के श्रीकैलादेवी झील का बाड़ा के राजकीय अस्पताल लाया गया। भरतपुर ले जाए गए चारों जनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि श्रीकैलादेवी झील का बाड़ा लाए गए तीनों जनों के शव का चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए। भरतपुर ले जाए गए चारों जनों का पोस्टमार्टम भरतपुर में ही करवा कर शव परिजनों को सौंपे जाने की कार्रवाई की जा रही है।आपको बता दें बयाना क्षेत्र में होकर बहने वाली इस बाणगंगा नदी में करीब तीन दशक बाद बरसाती पानी का ऐसा बहाव आया है। इस समय इस नदी में तीन से चार फीट पानी का जल स्तर बताया है। किंतु इस नदी में कई जगह अवैध खनन माफियाओं की ओर से बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन किए जाने से गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिनमें काफी गहरा पानी भर जाने से और ऐसे गड्डे में ही यह बच्चे डूब जाने से यह हादसा हुआ बताया है।