स्वतंत्रता दिवस के पूर्व बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
ट्रेन सहित परिसर में की जा रही यात्रियों के सामानों की जांच
प्रयागराज। स्वतंत्रता दिवस को लेकर शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक आर्यस ध्यानी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया।आरपीएफ ने यात्रियों से पूछताछ करने के साथ सामग्री आदि की भी जांच की। हाला कि इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग अभियान चलाया गया। स्टेशन पर बैठे ट्रेन की इंतजार कर रहे यात्रियों को किसी भी लावारिस वस्तु को न छूने, लावारिस वस्तु मिलने पर आरपीएफ, जीआरपी को सूचित किए जाने, जहर खुरानो से सावधान रहने, किसी भी अपरिचित की ओर से दिया गया कुछ भी ना खाने पीने की जानकारी से अवगत कराया गया। स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। आरपीएफ ने शंकरगढ़ स्टेशन पर फ्लैग मार्च किया व सर्च अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों के सामान की चेकिंग करने के साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई। अभियान के दौरान जो लोग संदिग्ध मिले उनका नाम नंबर सहित जानकारी भी दर्ज की गई। वहीं आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 15 अगस्त तक विशेष अभियान जारी रहेगा वैसे समय-समय पर चोर उचक्कों संदिग्धों पर पैनी रखते हुए चेकिंग अभियान जारी रहती है।