वर्षा के मौसम में आमजन से सावधानी बरतने की अपील

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर, 12 अगस्त। मानसून के दौरान हो रही अतिवृष्टि के दौरान आम नागरिक के जान-माल की किस प्रकार सुरक्षा की जाए व हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण तथा परिवर्तित बजट 2024-25 के अन्तर्गत जिले के लिए हुई घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य ने जिला स्तरीय अधिकारियों की सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक ली।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि रपटों पर पानी का गेज दर्शाने वाले साईनेज बोर्ड पीडब्ल्यूडी/नगर परिषद द्वारा लगवाए जाए। रपट पर खम्भे लगाए जाए ताकि अंजान व्यक्ति या वाहनों को बहने से बचाए जा सके। सड़कों पर वर्षा के कारण हो गए गहरे गढ्ढो को मोरम डलवाकर भरवाए जाए ताकि उनके कारण कोई वाहन दुर्घटना ग्रस्त न हो। उन्होंने भारी वर्षा के कारण सड़कों पर हो रहे कटाव के लिए मिट्टी के कट्टे से कटाव को रोकने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को दिए है।
उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को सवाई माधोपुर में पानी की आपूर्ति एक दिन छोड़कर एक दिन के स्थान पर प्रतिदिन नियमित रूप से करने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने बरसात के मौसम में किसी कारण वश नलो में आ रहे गंदे पानी की जांच कराकर तत्काल प्रभाव से उसे रोका जाए और आमजन को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। वहीं जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल की व्यवस्था नहीं है वहां पर जल जीवन मिशन एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा को जिन स्कूलों के प्रांगण में डेढ़ फिट से अधिक का पानी एकत्रित हो गया है या जिन विद्यालयों के कमरों में पानी चू रहा है, दीवार में दरार आ गई है उनकी प्राथमिकता से मरम्मत कराकर अध्ययन हेतु उपयोगी बनाई जाए। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में नामांकन 10 प्रतिशत तक नहीं बढ़ा या जिनके नामांकन कम है ऐसे संस्था प्रधानों को चार्जशीट जारी की जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में नामांकन बढ़ाने की जिम्मेदारी शिक्षक की है इसके लिए सभी शिक्षक उनके क्षेत्र के सभी विद्यालयों में जाने से वंचित बच्चों का विद्यालयों में प्रवेश कराया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी पी.आर. मीना को ओवरलोडेड वाहन एवं बिना नंबर प्लेट के वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना को बरसात के दौरान पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाओं एवं चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, यूआईटी सचिव बृजेन्द्र मीना, जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रूबी अंसार, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग हरीश चन्द मंगल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing