जल महलों की नगरी डीग से हर घर तिरंगा अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ

Support us By Sharing

शहर में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत निकाली गई तिरंगा यात्रा

 डीग 12 अगस्त |जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डीग श्रीमति श्रुति भारद्वाज ने सोमवार को डीग के प्राचीन जल महल से आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2024 के तहत डीग वासियों, स्काउट गाइड, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं जिले के समस्त राजकीय अधिकारी कर्मचारी द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।
जिला कलेक्टर ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रारंभ हुआ यह अभियान प्रत्येक प्रदेशवासी जिलेवासी को देश के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने का अवसर प्रदान करता है। जिलेभर में इस अभियान के तहत तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, तिरंगा दौड़ एवं मैराथन, तिरंगा कॉन्सर्ट, तिरंगा कैनवस, तिरंगा प्लेज, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा ट्रिब्यूट एवं तिरंगा मेलों का आयोजन किया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक बार फिर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान वृहद स्तर पर प्रारंभ हो चुका है। सभी आमजन से आह्वान किया जाता है कि इस अभियान से जुड़कर फिर एक बार इतिहास बनाएं। 13-15 अगस्त तक अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराएं तथा हर घर अभियान का हिस्सा बने
इस मौके पर तिरंगा रैली डीग के जल महल से प्रारंभ हुई। यात्रा से पूर्व श्रीमति भारद्वाज ने उपस्थित सभी आमजन को नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत सामूहिक शपथ दिलाई। बता दें कि भारत सरकार द्वारा “नशा मुक्ति भारत अभियान” का प्रारंभ दिनांक 15 अगस्त 2020 से 5 वें वर्ष में प्रवेश होने के उपलक्ष्य में संपूर्ण राजस्थान में दिनांक 12 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक सामूहिक शपथ समारोह एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके पश्चात यात्रा जल महलों से होते हुए लक्ष्मण मंदिर, घंटाघर, लोहामंडी, पीएनबी बैंक, लाला मनोहर लाल खंडेलवाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुराना बस स्टैंड सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से होते हुए वापस जल महल पहुंची।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के प्रत्येक उपखंड में भी लोगों ने तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा फहराने की शपथ ली। जिला कलेक्टर ने बताया कि सावन की मल्हार के बीच आमजन ने सभी गतिविधियों में पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया और कई आमजन देशभक्ति के गीतों पर थिरकते नजर आए। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिक हर घर तिरंगा अभियान 2024 और नशा मुक्त भारत अभियान के पोस्टर थामे दिखाई दिए।

इस अवसर पर एसपी राजेश मीणा,अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, उपखंड अधिकारी डीग रवि गोयल, आयुक्त नगर परिषद मनोज मीणा, उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग विकास शर्मा, तहसीलदार जुगिता मीणा सहित बड़ी संख्या में आमजन एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन – तिरंगा यात्रा में भाग लेते


Support us By Sharing
error: Content is protected !!