राजकीय एकलव्य मांडल रेजिडेंशियल स्कूल चुडादा, कुशलगढ़ में “एक पोधा मां के नाम” पोधारोपण किया गया

Support us By Sharing

कुशलगढ|राजकीय एकलव्य रेजिडेंशियल स्कूल चुडादा कुशलगढ़ में राज्य सरकार के निर्देशानुसार “एक पोधा मां के नाम” धीम के तहत विद्यालय परिसर में फलदार एवं छायादार पोधो का रोपण किया गया।विद्यालय की छात्रावास अधीक्षक सुश्री रश्मि शर्मा एवं कार्यवाह प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन सेनी ने बताया की विभागीय निदेशौ के अनुसार राजस्थान में चलाए जा रहे। “एक पोधा मां के नाम” सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत राजकीय एकलव्य रेजिडेंशियल स्कूल (चुडादा) कुशलगढ़ में उपजिला शिक्षा अधिकारी जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग बांसवाड़ा के डाॅ कचरुलाल गारी एवं पूर्व छात्रावास अधीक्षक राकेश कटारा के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय परिसर में विद्यालय स्टाफ एवं छात्रों के द्वारा फलदार एवं छायादार पोधा का रोपण किया गया।इस अवसर पर “एक पौधा मां के नाम”कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ कचरुलाल गारी ने बताया कि हर वर्ष आवासीय विद्यालय चुडादा में सघन वृक्षारोपण किया जाता है। जिसमें विद्यालय के स्काउट को देखरेख की विशेष जिम्मेदारी दी जाती है। ग्रिष्मकालिन अवकाश में भी पौधौ को टेक्कर से पानी पिलाया जाता है। उसी वजह से आज विद्यालय परिसर हरा भरा दिखाई दे रहे हैं। इस वर्ष लगाएं गए पौधों की वर्ष भर देखभाल करनी है । कार्यवाह प्रधानाचार्य सुमन सैनी ने विश्वास दिलाया कि सभी पोधे स्टाफ एवं छात्रों के सहयोग से सुरक्षित रहेगे। विद्यालय परिसर में बहेडा जामुन पिपल महुआ सिसम अमरुद आदि के पोधारोपण कर स्टाफ एवं छात्रों को उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी सोपी गई। इस अवसर पर दिग्पाल सिंह राठौड़,भुरजी कटारा,प्रेमप्रकाश जाटव,हिरालाल कटारा,सुनिल कटारा सुमन सैनी,सीता मीणा प्रियंका यादव नीतु रत्नम कविता कुरी,शिवानी यादव रुपन्ती बाई मीणा,पुष्प सुमन प्रिती कुमारी,प्रेरक शर्मा,पुष्पेन्द्र मीणा, सोरभ गुप्ता मोहित पटेल,सुनील कुमार मीणा,महेश कुमार शर्मा,अर्जुन चौधरी, चन्द्रमोहन मीणा, रविकुमार,दिलखुश मीणा,शिवम् पटेल आदि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing