डीग छात्र छात्रों ने दिया अपना समर्थन छात्र बोले दिल्ली के लिए ट्रेन लेकर ही रहेंगे
170 वें दिन धरना के दौरान आज डीग जिले के छात्र छात्राओं ने रेल मंत्री के नाम पोस्ट कार्ड लिखें छात्रों ने पोस्ट कार्ड में लिखा की दिल्ली के लिए ट्रेन के चलने से बेरोजगार युवाओं को रोजगार व व्यापारी वर्ग को भी लाभ मिलेगा, दिल्ली के लिए ट्रेन नहीं होने से यहां के 70 प्रतिशत युवा बेरोजगार है, डीग राजाओं की राजधानी रही है व डीग विश्व प्रसिद्ध जल महलों की नगरी है जिसको देखने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटक आते हैं ,व डीग और मथुरा ट्रैक के बीच में विश्व प्रसिद्ध गोवर्धन दाम है जिसके दर्शन व परिक्रमा के लिए उत्तर प्रदेश हरियाणा राजस्थान मध्य प्रदेश अन्य कई राज्यों से प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं ,व गुरु पूर्णिमा के 5 दिन के मेले पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और हमारा रेलवे विभाग इस विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पर ध्यान क्यों नहीं दे रहा ,यहां के सांसद भी ध्यान नहीं दे रही, आने वाले दिनों में यदि हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वोटों से बहिष्कार किया जाएगा व बड़ा आंदोलन किया जाएगा !
इस मौके पर प्रियंका नीतू सैनी ,रितिका जैन प्रियंका राजपूत नेहा शर्मा शालू खंडेलवाल भावना शर्मा भूमि आदि मौजूद थे
अमरदीप सेन