सनातन सर्व समाज के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी कुशलगढ को ज्ञापन सौंपा, निकाली आक्रोश रैली

Support us By Sharing

कुशलगढ़| सनातन सर्व समाज के द्वारा आज मंगलवार को प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी कुशलगढ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि पिछले दोनों बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं पर हमले किए गए और मंदिर तोड़े गए। वहां रहने वाले हिंदुओं की जान खतरे में है। हिंदुओं के घरो और दुकानों में लूटपाट की जा रही है। इसलिए बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के संरक्षण के लिए भारत सरकार ठोस कदम उठाए। आक्रोश रैली नीलकंठ महादेव मंदिर से सरदार पटेल मार्ग,गांधी चौक,रामजी मंदिर,नहेरू मार्ग,पीपली चौहराया,बांसवाड़ा मार्ग एसडीओ कार्यालय पहोंची जहां पर रैली को आरएसएस के वरिष्ठ कैलाश राव,20 पंथी दिगंबर जैन समाज के महामंत्री हसमुखलाल सेठ और वाल्मीकि समाज के संत नरसिंह गिरी महराज ने संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर,प्रधान कानहींग रावत,कमलेश कावड़िया, नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी,पूर्व नपा अध्यक्ष बबलू मईडा,जितेंद्र अहारी,पूर्व नपा उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या,पार्षद दिनेश परिहार,नरेश गादिया,महावीर कोठारी,महेंद्र शाह,राहुल सोनी,ज्योत्सना पंड्या,कालुसिंह देवदा,महेश अग्रवाल,अमित चौहान,अशोक जोशी,हरेंद्र पाठक,जयंतीलाल कोवलिया,राजेश कलाल सहित कई सनातनी हिन्दू समाज सेवी उपस्थित थे।


Support us By Sharing