काशीपुरी राधा कृष्ण मंदिर में शिव जी का सतरंगी सहस्त्रधारा अभिषेक हुआ


भीलवाड़ा|काशीपुरी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में शिव जी का नवग्रह की पूजा से शुभारंभ हुआ
शिव जी का महा रुद्राभिषेक ,सतरंगी सस्त्रधारा का अभिषेक सैकड़ोभक्तों ने किया गया उसके बाद शिव जी के गर्भ ग्रह में महामृत्युंजय मंत्र के उच्चारण के साथ 1008 बिलपत्र विधि विधान से मंत्र उच्चारण कर पूजा अर्चना कर उसी के साथ 21 जोड़े ने नमक चमक अभिषेक पूजा अर्चना की
कार्यक्रम में उपस्थित भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी भाजपा नेता कैलाश सोनी निवर्तमान पार्षद लक्ष्मी मुकेश सेन बोराणा रामपाल सोनी जगदीश पोखरा रोडू लाल सेन दिल खुश रामेश्वर सेन सुधीर भदादा हरिश सुथार राजेन्द्र पोरवाल संजय लड़ा आशीष चिपड पुजारी घनश्याम शर्मा आदि उपस्थित थे


यह भी पढ़ें :  झांसा देकर क्रेडिट कॉर्ड से निकाले एक लाख चालीस हजार, मामला दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now