बयाना के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत एकता एवं देश भक्ति के अनुरूप स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में तिरंगा रैली निकाली गई। तिरंगा रैली का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. फिरोज अख्तर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने पूर्ण उत्साह, जोश एवं ऊर्जा के साथ भारत माता की जय के नारे लगाये। इसके बाद एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रविना मीना एवं प्रो. सवाई सिंह गुर्जर ने इस अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र की थीम पर स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डॉ. रवीन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. रीता शुक्ला, डॉ. हेमलता शर्मा, मानसिंह, मनोज कुमार, मुकेश मीना एवं जय हरजाई आदि महाविद्यालय सदस्य भी उपस्थित रहे।