गांव श्रीनगर में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा व सांसद भजनलाल ने पहुंचकर पीड़ित परिवारों को दी सांत्वना

Support us By Sharing

बयाना |राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा व कांग्रेस सांसद भजनलाल जाटव एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सिंह सूपा सहित अन्य नेता भी मंगलवार को बयाना के गांव श्रीनगर पहुंचे। जहां उन्होंने बाण गंगा नदी में डूब कर मरे सात युवकों के शोक संतृप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकार की ओर से हर संभव सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान आपदा राहत मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा ने सातों शोक संतृप्त परिवारों को आपदा राहत के तहत चार-चार लाख रुपए के चैक भी प्रदान किये और कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सरकारी सहायता दी जाएगी व उन्हें अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनका लाभ भी दिया जाएगा। मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने इस दिन बयाना क्षेत्र के अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी दौरा कर ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया और आपदा राहत व प्रबंधन योजना के तहत हर संभव सहायता दिलाने का भी भरोसा दिलाया और उन्होने कहा कि प्रकृति के प्रकोप के चलते बाढ़ के हालात बने है। खेतों में पानी भरने से फसलें खराब हो गई है। फसल खराबे के मुआवजे के लिए गिरदावरी कराई जाएगी।आपको बता दें दो दिन पूर्व बयाना क्षेत्र के गांव श्रीनगर निवासी सात युवकों की वहां होकर निकलने वाली बाण गंगा नदी में डूब जाने से दर्दनाक मौत हो गई थी।


Support us By Sharing