सेन क्षौरकार महिला मण्डल ने मनाया लहरिया महोत्सव


सांस्कृतिक व गीत नृत्य, खेल प्रतियोगिताओं का किया आयोजन, विजेताओं को सेनजी महाराज का मोमेंटो किया भेट

भीलवाडा। सेन क्षौरकार वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में क्षौरकार महिला मण्डल द्वारा सेन समाज लहरिया महोत्सव नंदिनी रिसोर्ट हरणी महादेव मे आयोजित किया। अध्यक्ष गोविन्द सेन ने बताया कि सर्वप्रथम माँ नारायणी जय जय, सेनजी महाराज की जय जयकारो के साथ वृक्षारोपण किया गया व सामाजिक एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया। उसके पश्चात् सेन समाज की महिला मण्डल द्वारा लहरिया उत्सव मे सांस्कृतिक व गीत नृत्य, खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया व खेल विजेताओ को सेन जी महाराज का मोमेन्टो भेट किया गया। कार्यक्रम में संस्थापक लादूलाल सेन, भैरूलाल सेन, सचिव प्रहलाद सेन, कोषाध्यक्ष सतीश सेन, संयोजक महेश सावरिया, मण्डल अध्यक्ष हेमराज सेन, दीपक सेन, महिला मण्डल संगीता सेन, मोना सेन, पिंकी सेन, सोनु सेन, संतोष सेन, सीमा सेन, निशा सेन, आशा, भारती, रानी, खुशबू, शांता, किटु, नीलु, निकिता, कविता, नीतु, ममता, दिलखुश, चन्दा, रेणु, नैना, नीलम, फुलवन्ती, रेखा, मोनू, इन्दु, कृष्णा सेन सहित सेन समाज की कई महिलाओं ने लहरिया उत्सव में भाग लिया।


यह भी पढ़ें :  आगामी भीषण गर्मी को देखते हुए तहसील मुख्यालय लखनपुर के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को लेकर तहसीलदार को सोपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now