प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जूही में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधान किसान नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी रमाशंकर मिश्रा ने ग्राम पंचायत सचिवालय जूही में वर्तमान ग्राम प्रधान दिनेश कुमार मिश्रा व समस्त ग्राम वासियों एवं गणमान्य गणों के मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रीय गान का वादन किया। तत्पश्चात 86 वर्षीय पूर्व प्रधान किसान नेता ने संबोधित करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बलिदान हुए शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तथा उनके आदर्शों के प्रति श्रद्धा बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। तदुपरांत किसान नेता व पूर्व प्रधान ने अमृत सरोवर में, स्कूल में भी ध्वाजारोहण किया l कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ प्रभात फेरी कराई गईं व अमर शहीदों को नमन किया गया l इस अवसर पर 86 वर्षीय वरिष्ठ आदिवासी महिला शिवप्यारी और वरिष्ठ बुजुर्ग 95 वर्षीय बिंद्रा प्रसाद जायसवाल ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच आजादी की कहानी सुनाते हुए सभी को संबोधित किया।कार्यक्रम के दौरान काकोरी ट्रेन शताब्दी एक्शन समारोह भी मनाया गया l कार्यक्रम में समाजसेवी राम कैलाश मिश्र, अशोक द्विवेदी, गुलाब सिंह , राजेश सिंह , राकेश तिवारी , हेमराज सिंह, पंचायत सहायक शैलेश जायसवाल, शिक्षक ऋषि प्रताप सिंह , रोजगार सेवक कमलेश सिंह, सफाईकर्मी अंगद आदिवासी, अरुण मिश्रा, राहुल मिश्र, अभयराज, अवधेश सिंह आदि तमाम ग्रामीण गण मौजूद रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया l