Sawai Madhopur : आदर्श विद्या मंदिर की प्रतिभावान छात्राओं का किया सम्मान

Support us By Sharing

आदर्श विद्या मंदिर की प्रतिभावान छात्राओं का किया सम्मान

सवाई माधोपुर 9 जून। बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर मानटाउन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 12वीं कला एवं विज्ञान वर्ग तथा 10वीं कक्षा में उत्कृष्ट परिणाम देने वाली सभी बहिनों का भारतीय शिक्षा समिति, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर के जिला व्यवस्थापक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानसिंह सोलंकी, जिला सह व्यवस्थापक एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गजेन्द्र पाल जादौन, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, जिला अंकेक्षक घनश्याम शर्मा एवं जिला निरीक्षक महेन्द्र कुमार जैन द्वारा 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर 31 सौ तथा 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर 21 सौ रूपये का चैक प्रदान कर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। सभी छात्राओं का विद्यालय प्रबन्ध समिति के पदाधिकारीयों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रतनलाल जैन द्वारा की गई।
स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य हंसराज वैष्णव ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 10वीं में 95 बालिकाओं में से 18 बालिकाओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, इसी प्रकार कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में 4 बहिनों ने एवं कला वर्ग में 5 बहिनों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। विद्यालय की 10वीं एवं 12वीं में कुल 192 में से 115 बालिकाओं ने गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने की योग्यता प्राप्त की।
विद्यालय की कक्षा 10वीं में भवि जैन ने सर्वाधिक 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। द्वितीय स्थान पर मुक्ति जैन 96.33 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर उर्वशी शर्मा 96.00 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान पर मनिषा सैनी 95.67 प्रतिशत, कनिका मथुरिया 95.33 प्रतिशत, नव्या गुप्ता 95.33, भारती श्रीमाल 94.50, रिया गौतम 94, तालेआ मिर्जा 93.83, तनिष्का मीना 92.50, विशाखा कंवर 92.33, रिद्विमा गुप्ता 92.17, कशिश चैधरी 92, जिया अग्रवाल 91.83, खुशी झा 90.83, तनया सैनी 90.83, अंकिता चैधरी 90.50, एवं कीर्ति सैनी 90 प्रतिशत अंक हासिल किये।
इसी प्रकार कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में कोमल प्रजापत ने सर्वाधिक 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। द्वितीय स्थान पर कशिश गुप्ता 94.40 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर तस्मिया मिर्जा 92.40 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान पर कोमल गुर्जर 90.40 प्रतिशत, तथा 12वीं कला वर्ग मे सची शर्मा ने सर्वाधिक 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। द्वितीय स्थान पर पूजा सैनी 94.60 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर प्रियांशी शर्मा 91 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान पर यशीका शर्मा 90.80 प्रतिशत, वंशिका गुप्ता 90.40 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
अभिभावकों को सम्बोधित करते हुये जिला व्यवस्थापक कानसिंह ने बताया किया विद्या मन्दिर किसी भी क्षेत्र में आज पीछे नही हैं। घोषित युपीएससी परीक्षा में 64 प्रतिशत चयन हिन्दी माध्यम भाषा वाले विद्यार्थियों का हुआ हैं, तथा विद्या मन्दिर के कुल 27 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
मंच का सञ्चालन प्राथमिक प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत शर्मा ने किया तथा स्थानीय विद्यालय प्रबन्ध समिति की जिला व्यवस्थापिका लीना गुप्ता ने पधारे हुए अतिथियों एवं गणमान्य अभिभावकों का आभार प्रकट किया।
प्रतिभा सम्मान समारोह में स्थानीय विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य विद्यासागर गुप्ता, कैलाश सिसोदिया, लता सोनी प्राथमिक प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत शर्मा उपस्थित रहे। तथा विद्यालय की आचार्या मंजु बंसल, आचार्य विष्णु प्रजापत, नरेन्द्र गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, महेश शर्मा, राधेश्याम गुप्ता, हनुमान योगी, भैरूलाल सैनी, वन्दना जैन, ममता गर्ग, एवं गणमान्य अभिभावक उपस्थित थे।

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!