बयाना। उत्तराखंड में एक महिला नर्सिंग ऑफिसर और कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या से मेडिकल पेशे से जुड़े लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर रविवार को बयाना सीएचसी के सभागार में नर्सेज एसोसिएशन की ओर से सीनियर नर्सिंग ऑफिसर इंद्रमणि शर्मा की अध्यक्षता में श्रद्घांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दोनों पीड़ित महिला मेडिकल कर्मियों को कैंडल जलाकर और दो मिनट का सामूहिक मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई। इसके बाद वक्ताओं ने दोनों घटनाओं को मानवता को शर्मसार करने वाला बताते हुए कड़ी निंदा की। नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश छाबड़ी ने बताया कि मेडिकल के क्षेत्र से जुड़े लोग अपनी जान की परवाह किए बिना उचित उपचार देकर आमजन की जिंदगी बचाते हैं। लेकिन वर्तमान हालातों में मेडिकल कर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से दोनों मामलों के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। नर्सेज ने राज्य और केंद्र सरकार से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। जिससे मेडिकल स्टाफ अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके। इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर चंद्रप्रकाश शर्मा, विष्णु उपाध्याय, सुरेंद्र पटेल, अशोक शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, कीर्ति कुमारी, अरुणा बागड़ी, हमेशा मीना, पिंकी कुमारी, राजवती गुर्जर, अंजू आदि मौजूद रहे।