शारीरिक शिक्षक गुलाब सिंह की हुई अचानक मौत


जिला डीग के गांव परमदरा निवासी गुलाब सिंह स्वर्गीय खूबी रामगुर्जर की सुबहअचानक सीने में दर्द होने सरकारी अस्पताल लेकर आए अस्पताल में भी गुलाब सिंह गुर्जर बोलचाल कर रहे थे और अचानक से मौत हो गई मौत की खबर सुनकर शिक्षा विभागएवं ग्रामीण जन गांव में शोक की लहर दौड़ गई परमदरा व आस पास के गाँव के लोग अस्पताल मे मौत की सुनकार भीड इकठ्ठा हो गई अफरा तफरी की स्थिति बन गई विज्जो पहलवान ने बताया की गुलाव गुर्जर हसमुख मिलनसार था गुलाब गुर्जर राजकीय गर्ल्स स्कूल काँमा मे शारिरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत था शारीरिक शिक्षा के उप जिला शिक्षा अधिकारी गंगा सिंह गुर्जरविरेन्द्र सिंह PTi रमन लाल आरब कुन्तल PTi शारीरिक शिक्षक संघ ने शोक जताया साथी थे सभी अच्छा साथी बता रहे थे


यह भी पढ़ें :  ममता भारद्वाज ANM एल एच वी संघ की बनी जिलाध्यक्ष
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now