21 August Bharat बंद, गंगापुर सिटी में क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद…?

Support us By Sharing

भारत बंद के आवाह्न के मद्देनजर एसटी–एससी संगठन एवं व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न

जिला कलक्टर ने कि शान्ति बनाये रखने की अपील

अतिआवश्यक एवं जीवनदायी सुविधायों को बाधित नहीं होने देने का एसटी–एससी संगठन के पदाधिकारियों ने दिया आश्वासन

व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर सहयोग करने का दिया आश्वासन

गंगापुर सिटी। 20 अगस्त 2024।पंकज शर्मा। भारत बंद के आवाह्न के जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी की अध्यक्षता में पंचायत समिति के सभागार में मंगलवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति संगठन व समाज एवं व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई|

जिला कलक्टर ने बताया कि भारत बंद के आवाह्न के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन और पुलिस की तरफ से सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गईं हैं| इस हेतु अनुसूचित जाति एवं जनजाति संगठन, व्यापार महासंघ, स्कूल शिक्षा परिवार के पदाधिकारियों, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर रैली के मार्ग एवं आयोजन के समय के सम्बन्ध में सहमति एवं सामन्जस्य स्थापित कर लिया गया है| अनुसूचित जाति एवं जनजाति संगठन व समाज के समस्त पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि उनके संगठनों द्वारा जिले में शान्तिपूर्ण रैली निकाली जाएगी और कानून व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन एवं पुलिस का पूर्ण रूप से सहयोग किया जायेगा| इसके लिए असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों की गतिविधियों की रोकथाम हेतु प्रभावी निगरानी के लिए उनकी तरफ से स्वयंसेवक भी पुलिस प्रशासन को सहयोग हेतु उपलब्ध कराये जायेंगे| साथ ही व्यापार संघ के पदाधिकारियों  ने प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक स्वेच्छा से व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने एवं शांति व्यवस्था हेतु पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की|

जिला कलक्टर ने बताया कि गंगापुर सिटी में अनुसूचित जाति एवं जनजाति संगठन व समाज के समस्त पदाधिकारियों ने एकमत होकर अवगत कराया है कि गंगापुर सिटी में शान्तिपूर्ण रैली हेतु प्रतिबद्ध सदस्य उदई मोड़ स्थित फलमंडी में अनुशासनात्मक तरीके से प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक एकत्रित होंगे और फव्वारा चौक होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेंगे| कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर को ज्ञापन सुपुर्द करेंगे| उन्होंने बताया कि रैली के दौरान कहीं भी दुग्ध, फल-सब्जी, एम्ब्युलेंस, दवा, चिकित्सा, पेट्रोल पम्प, स्कूल, रेल व बस परिवहन, बैंक व एटीएम सहित समस्त अतिआवश्यक एवं जीवनदाई प्रतिष्ठानों एवं सुविधायों की सुचारू आपूर्ति को बाधित नहीं करने के लिए रैली के सदस्यों द्वारा एकमत होकर सहमति एवं प्रतिबद्धता जताई गई है| यदि किसी प्रदर्शनकारी द्वारा ऐसा करते हुए पाया जाता है तो अनुसूचित जाति एवं जनजाति संगठन व समाज के पदाधिकारी तो उस पर सख्त कार्यवाही करेंगे ही साथ प्रशासन को भी नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु उन्होंने सहमति दी है|

जिला कलक्टर ने बताया कि संघर्ष समिति के अनुसार 11 बजे बामनवास में बाटोदा, बरनाला, पिपलाई रूट के गाँवों से रैली में भाग लेने आये सदस्यों की एक टीम पिपलाई ओवरब्रिज पर एकत्रित होगी वहीं दूसरी ओर के गाँवों से आने वाले सदस्य बस स्टैंड पर एकत्रित होकर बामनवास के लिए प्रस्थान करेंगे और बामनवास में उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर दोपहर 3 बजे तक उपजिला कलक्टर अंशुल सिंह को ज्ञापन देंगे|

डॉ. सैनी ने बताया कि वजीरपुर में पुराना थाना से लेकर मुख्य बाजार होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर दोपहर 3 बजे तक तहसीलदार को सम्बंधित संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन दिया जायेगा| वहीं पदाधिकारियों द्वारा नादौती में उक्त रैली का समय प्रातः 11 बजे और मार्ग पंचायत समिति से लेकर एसडीओ कार्यालय तक निर्धारित होना अवगत कराया गया है, एसडीओ कार्यालय में दोपहर 3 बजे तक पहुंचकर रैली के सदस्य सम्बंधित तहसीलदार को ज्ञापन देंगे| टोडाभीम में शहर के मुख्य चौराहे से प्रातः 11 बजे टोडाभीम उपखण्ड कार्यालय तक रैली के मार्ग एवं समय पर सम्बंधित पदाधिकारियों द्वारा सहमति जताई गई है| दोपहर 3बजे तक उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर रैली के पदाधिकारी एसडीएम सुनीता मीना को ज्ञापन प्रदान करेंगे|

जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की कि दुग्ध, फल-सब्जी, एम्ब्युलेंस, दवा, चिकित्सा पेट्रोल पम्प, स्कूल, बाल – वाहिनी, रेल एवं बस परिवहन बैंक एवं एटीएम सहित समस्त निर्धारित अतिआवश्यक एवं जीवनदाई सुविधाएं निर्बाध रूप से सुचारू रहेंगी| रैली का रूट भी जनता के सुचारू आवागमन, सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न माध्यमों से प्रसारित किया जा रहा है| इसलिए आमजन भी सुरक्षा की दृष्टि से सावधानी बरतें| बाल – वाहिनियों के सुचारू आवागमन, सुविधा एवं सुरक्षा हेतु स्कूल प्रशासन भी सचेत रहे|


Support us By Sharing
error: Content is protected !!