भारत बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन की बैठक आयोजित


सवाई माधोपुर, 20 अगस्त। भारत बंद के आह्वाहन के संबंध में रैली एवं सभा के शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता की अध्यक्षता में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन हुआ।
जिला कलक्टर ने कहा कि भारत बंद के तहत आयोजित होने वाली सभा व रैली को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा माकूल व्यवस्था की गई है। पुलिस एवं जिला प्रशासन के कन्ट्रोल को 24 घण्टे सक्रिय रहने के निर्देश प्रदान किए गए है। किसी भी प्रकार की गतिरोध या अप्रिय घटना की सम्भावना पर तत्काल कन्ट्रोल रूम को सूचित करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहनों के आवागमन में किसी प्रकार का गतिरोध न हो और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। दुपहिया व चौपहिया वाहनों को शहर में दुकानों के आस पास पार्क नहीं कराने के निर्देश दिए है।
उन्होंने रैली व सभा स्थल पर एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के साथ-साथ सभी चिकित्सा अधिकारियों को सक्रिय रहने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना को दिए है। उन्होंने नगर परिषद को आवश्यक फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी प्रदान किए है। उन्होंने अवैध शराब बेचने वालो पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए है। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित होने वाली फेक न्यूज पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश प्रदान किए है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  एसडीएम के नेतृत्व में नदबई में निकला फ्लैग मार्च


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now