Bharatpur : श्रवण बाधित दिव्यांग को सात वर्ष बाद मिला रोडवेज पास

Support us By Sharing

श्रवण बाधित दिव्यांग को सात वर्ष बाद मिला रोडवेज पास

भरतपुर, 10 जून। उपखण्ड नदबई के ग्राम ऊँच निवासी दौलत सिंह पुत्र मानसिंह ने कहा कि मेरे परिवार में चार सदस्य है। जिनमें दो पुत्री व एक पुत्र है और मेरी पत्नी का निधन बीस वर्ष पूर्व हो चुका है। इन बच्चों का लालन-पालन मेरे द्वारा बड़ी तकलीफ सहन कर किया है। तथा मेरी पुत्री भावना जो कि जन्म से ही श्रवण बाधित है। इसके रोडवेज पास बनवाने के लिए में सात वर्ष से प्रयासरत था लेकिन बन नहीं पा रहा था आज मुझे सरपंच साहब द्वारा प्रशासन गांव के संग अभियान के बारे में बताया तब मैंने बहां जाकर रोड़वेज विभाग से अधिकृत प्रतिनिधी से सम्पर्क किया और उनके द्वारा मौके पर ही मेरी पुत्री के लिए आरएफआईडी कार्ड बनाकर दिया। इससे मुझे प्रशन्नता मिली और मेरे मन ने महसुस किया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रशासन गांव के संग अभियान में गरीबों को राहत मिल रही है। मैं मुख्यमंत्री साहब व प्रशासन का तहदिल से आभार व्यक्त करता हूँ।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!