आस्था से भरपूर कारिस देव बाबा

Support us By Sharing

जहाज देव बाबा मेला शुभारम्भ

 चढ़ावा की बोली 36 लाख 22 हजार रुपए

 वैर|अरावली पर्वतमाला मध्य गांव जहाज स्थित श्री कारिस देव बाबा मन्दिर पर कारिस देव बाबा मेला कमेटी व देव बाबा भक्तों की ओर से कारिस देव बाबा मेला का शुभारम्भ वेदमन्त्र,पूजाअर्चना,देव बाबा के जयकारे, मंगल आरती व गोट गायन के साथ रक्षा बंधन पर्व से हुआ।ये लक्खी मेला भादों माह की छठ तक लगेगा। मेला में आने वाले चढ़ावा की बोली 36 लाख 22 हजार रुपए में छुटी। जो गांव जहाज निवासी निरपत गोटिया के नाम रही। अथिति एव वक्ताओं ने कहा कि मेला भारतीय संस्कृति व मानव एकता,अखंडता व सनातन धर्म की पहचान है, मेले भाईचारा व प्रेम के प्रतीक है।ऐसे आयोजन से आमजन में देशभक्ति,समाज व मानव सेवा की भावनाए लोगों में जागरूक होती है। श्री कारिस देव बाबा ने सनातन धर्म,मातृभूमि की रक्षा करके दुश्मनो के छक्के छुडा दिए। साथ ही गरीब,अनाथ,जीव- जन्तु,गौवंश,पशुपालक, किसान, वृक्ष आदि की मदद एवं रक्षा की। ये हमेशा वन सम्प्रदा, मूक-बधिर प्राणियों के रक्षक और पालनकर्ता रहे। हमें देवता,महापुरूष, लोक देवता, राजा-महाराजा,शहीद आदि की जीवनी से शिक्षा लेकर देश व समाज के लिए कार्य करना चाहिए। इनकी जीवनी एव प्रेरणा से हमें भारतीय संस्कृति का ज्ञान भी प्राप्त होता है।कारिस बाबा के सेवक नृपत गोठिया ने बताया कि भादौ माह का जहाज में कारिस देव बाबा का मेला रक्षा बंधन पर्व से शुरु हो गया,ये मेला 5 सितम्बर तक लगेगा। मेला के चढावा बोली 36 लाख 22 हजार रूपए में छुटी
,जो बोली निरपत गोटिया के नाम रही। उन्होने बताया कि देव बाबा मेले में प्रान्त राजस्थान,महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ,उत्तरप्रदेश,गुजरात, हिल्ली, पंजाब,हरियाणा,पश्चिम बंगाल,बिहार,झारखण्ड,जम्मू-कश्मी आदि प्रान्तो से बाबा के भारी सख्यां में भक्तगण आते है,जिनमें भरतपुर,दौसा,करौली,बुलन्दशहर,फरीदाबाद,ग्वालियर,भिण्ड,दौसा मुरैना,अलवर,फिरोजाबाद,आगरा,मथुरा,सवाईमाधोपुर,टोंक,अजमेर,झांसी, आदि जिले के सर्वाधिक भक्त आते है। इस अवसर पर देव बाबा मेला कमेटी के सदस्य ,कृषि उपज मण्डी वैर, हलैना व भुसावर पूर्व चेयरमेन तोताराम प्रधान, देव बाबा सेवक उद्योगपति प्रतापसिंह गुर्जर इटामडा,भीमसिंह कारवान, मेवाराम वाराखुर्द,योगेश जिन्दल हलैना,राहुल प्रधान,पूर्व सरपचं महाराज सिंह,खुबीराम गोठिया, रत्तीराम गुर्जर,वीर सिंह,हरदयाल सिंह,जगदीश गुर्जर कारवान, डाॅ. पवन धाकड आदि ने देव बाबा की पूजा-अर्चना की।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!