कुशलगढ| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई सज्जनगढ़ की बैठक राजकीय महाविद्यालय सरसियापाडा,सज्जनगढ़ में आयोजित हुई जिसमें जिला संयोजक बांसवाड़ा कांतिलाल गरासिया ने सज्जनगढ़ तहसील व कॉलेज की कार्यकारिणी का गठन किया तहसील संयोजक पंकज मुनिया, तहसील संरक्षक विमल भरावा, रामेश्वर भूरिया, तहसील सह संयोजक अमित मुनिया, संदीप गरासिया, मोगली डिंडोर, बिंदास डिंडोर, खेमराज गरासिया, देवेंद्र गरासिया, तहसील मीडिया प्रभारी दीपक मचार छात्रावास प्रमुख हेमंत डिंडोर,सह प्रमुख सुनीता डिंडोर, तहसील एसएफडी प्रमुख गोपाल डिंडोर, सह प्रमुख प्रियंका,तहसील विद्यालय प्रमुख सुभाष गरासिया व कॉलेज ईकाई कार्यकारिणी में कॉलेज ईकाई अध्यक्ष तेजेंद्र डिंडोर, ईकाई उपाध्यक्ष देवेंद्र गरासिया, प्रदीप गरासिया, क्रिश मुनिया, नितेश डिंडोर,महासचिव नाहटा डिंडोर , ईकाई सचिव रिशा डामोर, सह सचिव वर्षा डिंडोर, कॉलेज ईकाई मीडिया प्रभारी हितेश गरासिया, कॉलेज ईकाई छात्रा प्रमुख शारदा मुनिया,सह प्रमुख सुनीता मुनिया के नामों की घोषणा की, जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया ने बताया की जल्द ही महाविद्यालय में व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरने की मांग,तीन वर्षों से बकाया छात्रवृति भुगतान व अन्य महाविद्यालय में विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान को लेकर अभाविप मांग करेगा, इस अवसर पर एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ता सोहन लाल भूरिया, कुशलगढ़ तहसील छात्रावास प्रमुख संग्राम सिंह डामोर, वरिष्ठ कार्यकर्ता नितेश पाटीदार, अनिल मुनिया,कमल , धुलेश्वर गरासिया, कालू सिंघाड़ा, भारत डिंडोर, बलवंत परमार, नितेश डिंडोर, राकेश मुनिया सहित अन्य महाविद्यालय विद्यार्थियों सहित अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित थे। ये जानकारी कांतिलाल गरासिया ने दी।