विफा के अरथूना तहसील पदाधिकारी मनोनीत


बांसवाड़ा|विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा के जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी ने बुधवार को विप्र फाउंडेशन तहसील अरथूना की कार्यकारिणी घोषित की है। इसमें अध्यक्ष पद पर पंकज पुरोहित पोरडा अरथूना को नियुक्त किया है। इसी के साथ तहसील महामंत्री पद पर रीगल सूर्यप्रकाश मेहता अरथूना और दिलीप जोशी मोटी बस्सी को नियुक्त किया है। उक्त जानकारी विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा के जिला प्रवक्ता विनोद पानेरी ने देते हुवे बताया कि उक्त नियुक्ति विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी की सहमति और विप्र फाउंडेशन जिला उपाध्यक्ष अनिल पंड्या आंजना की अनुशंसा पर की गई है। इसी के साथ तहसील अध्यक्ष को निर्देश भी दिए गए हैं कि जल्दी से जल्दी कार्यकारिणी का वृहद विस्तार कर आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करे।


यह भी पढ़ें :  बाघ के हमले से वन अधिकारी की मौत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now