शहर के हीरादास चौराहा से निकाली गई रैली
भरतपुर। भारत बंद के आह्वान पर भरतपुर शहर पूरी तरह से बंद रहा। शहर के हीरादास चौराहे से रैली निकाली गई। जिसमें करीब 1 हजार लोग शामिल हुए। शांतिपूर्ण तरीके से रैली कलेक्ट्रेट तक पहुंची। रैली के बिजलीघर पहुंचने पर अचानक बारिश हो गई। जिससे रैली के आगे चल रहे सभी अधिकारी और रैली में शामिल लोग भीग गए। बारिश में ही रैली कलेक्ट्रेट तक पहुंची। जिसके बाद रैली में शामिल लोगों को प्रशासन ने अंबेडकर भवन में पहुंचाया। यहां एडीएम नीरज मीणा ने समाज के लोगों से ज्ञापन लिया। इसके बाद बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। भरतपुर बंद को देखते हुए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए। जिसकी वजह से रैली शांतिपूर्ण तरीके से निकली। इसके अलावा जिलेभर में कहीं भी विवाद की स्थिति सामने नहीं आई। शहर के अलावा जिले के सभी कस्बों में विभिन्न समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दिए।