आवारा सांडों की चपेट से सड़क हादसों का सिलसिला जारी


आवारा सांड की चपेट में आने से बाइक सवार मां बेटा घायल

नदबई|नगर सड़क मार्ग पर भीटकी मंदिर के पास आवारा सांड की चपेट में आने से बाइक सवार मां बेटा घायल हो गए। घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल मां बेटे को इलाज के लिए राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल मां और बेटा नदबई से गांव रौनीजा जा रहे थे।

एंबुलेंस चालक रामकुमार चौधरी ने बताया कि सूचना मिली कि नदबई नगर सड़क मार्ग पर भीटकी मंदिर के पास आवारा सांड की चपेट में आने से बाइक सवार गांव रौनीजा निवासी राजकुमारी(45) पत्नी गिरवर और उसका बेटा गौरव घायल हो गए। सूचना मिलते ही कंपाउंडर विष्णु शर्मा के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल दोनो मां बेटे को 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल राजकुमारी के सिर में चोट आई है और उसके बेटे गौरव के पैर में हल्की चोटी आई है।


यह भी पढ़ें :  श्री बालाजी क्रिकेट क्लब उघाड़मल बालाजी के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now