जन्माष्टमी व चेहल्लुम के मद्देनजर शंकरगढ़ थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक

Support us By Sharing

नियमों का पालन नहीं करने वालों को एसीपी बारा ने दी चेतावनी

कहा किसी भी हाल में खुराफाती बख्शे नहीं जाएंगे

प्रयागराज। आगामी त्यौहारों को लेकर शुक्रवार को शंकरगढ़ थाना परिसर में एसीपी बारा संतलाल सरोज के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। एसीपी बारा ने सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार त्यौहार को मनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकार के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। लोगों से जन्माष्टमी व चेहल्लुम का त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाने को कहा। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने कहा कि खुराफातियों के बारे में पुलिस को सूचना दें खुराफात करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक होते हैं इसलिए सभी लोग प्रेम भाव से त्योहार को मनाएं। अफवाह से बचने तथा शांति भंग करने वालों पर कड़ी नजर रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट है। लोगों से शांति बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की। बैठक में जन्माष्टमी व चेहल्लुम के त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।इस मौके पर एसीपी बारा, थाना प्रभारी ओम प्रकाश, उप निरीक्षक के के पांडे, उप निरीक्षक नवीन सिंह, चौकी प्रभारी पीपीजीसीएल अंकुश कुमार, हेड कांस्टेबल संतोष त्रिपाठी व तमाम पुलिस के पदाधिकारी समेत क्षेत्र के तमाम संभ्रांत नागरिक व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी, सुजीत केसरवानी लाइन पार, टमाटर गुरु, किसान नेता दीपक तिवारी, बृजेश सिंह, रेवती उर्फ बंटी केसरवानी, पंकज गुप्ता, आबिद अली,यूनुस खान, युसूफ खान, शाहिद वा कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।


Support us By Sharing