सर्व सनातन हिंदू समाज निकालेगा कावड़ यात्रा

Support us By Sharing

कावड़ यात्रा के लिए गांवों में चलाया जा रहा सनातन जोड़ो अभियान

बड़ोदिया| जय जागेश्वर कावड़ यात्रा समिति बड़ोदिया के तत्वावधान में आगामी 2 सितंबर सोमवती अमावस्या के दिन विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन रखा गया हे। समिति के प्रवक्ता मयंक जोशी ने बताया कि कावड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए आस पास के गांवों में संपर्क अभियान चलाया जा रहा हे। जिसमे जय जागेश्वर कावड़ यात्रा समिति के अध्यक्ष धर्माचार्य डॉ.विकास महाराज के नेतृत्व में समिति के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ घोटीया आंबा धाम पर बारीगामा,सेवना,बुडवा, चिरोला,केवड़िया,करजीइटाउवा,बड़ोदिया आदि आस पास के गांवों के प्रतिनिधियों की बैठक आहूत की गई बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री धनसिह रावत विशिष्ठ अतिथि रामगिरी महाराज,मोगजी पटेल, देवीलाल रावत रहे पूर्व मंत्री धनसिंह रावत ने सभी सनातनी हिंदू जनजाति समाज को धर्म से जुड़े रहने और धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते हुए हिंदू जनजाति समाज को कावड़ यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर धर्म की पताका फहराने का आह्वान किया घोटिया आंबा महंत रामगिरी महाराज ने कहा की सभी आदिवासी हिंदू हे और हमारे धर्म के साथ जुड़े रहने के लिए धार्मिक आयोजनों में अधिक से अधिक हिंदू जनजाति समाज को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना ही पड़ेगा और विधर्मियो को मुंह तोड़ जवाब देना ही पड़ेगा। धर्माचार्य डॉ विकास महाराज ने कहा की क्षेत्र में धर्म जागरण की मुहिम में कावड़ यात्रा का आयोजन महत्वपूर्ण हे। जिससे सामाजिक समरसता और सामाजिक सौहार्द के वातावरण का निर्माण व आपसी सद्भाव निश्चित ही बनता है सर्व सनातन हिंदू समाज के विशाल कावड़ यात्रा के भव्य आयोजन में सर्व सनातन हिंदू समाज को एकजुट कर हिंदू समाज को संगठित करना ही लक्ष्य रखा गया है। देवीलाल रावत ने कहा की श्रावण मास के अंतिम सोमवार सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर कावड़ यात्रा में शामिल होना बहुत ही पुण्य का कार्य है जिसमे सभी आदिवासी हिंदू समाज को धार्मिक कार्य में शामिल होना ही चाहिए इस अवसर पर मणिलाल रावत, भीमशंकर डिंडोर, प्रेमगिरी महाराज, विजयलाल रावत, मदनगिरी महाराज, लिमजी बारिया , मगनलाल डिंडोर,मीरा बाई पारगी,मोनिका दायमा,वालेंग भाई पटेल,अशोक पंचाल किशोर शुक्ला,बापूलाल गर्ग,अर्जुन पटेल, लालसिंह पटेल, रणछोड़ पटेल, दिनेश सुथार,योगेश कलाल,परेश बुनकर,रणछोड़ मालीवाड़,धीरू पंचाल,सचिन कलाल,हिमेश सेवक,हिमांशु पंचाल,हर्षद ठाकुर आदि कावड़ यात्रा समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवम सर्व सनातन हिंदू समाज के प्रतिनिधि मंडल उपस्थित रहा। अंत में सभी का आभार किशोर शुक्ला बड़ोदिया ने माना।


Support us By Sharing