भरतपुर को मिलीं रिंग रोड़, फ्लाईओवर व सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर की विशेष सौगातें
भरतपुर|राज्य सरकार के इस बार के बजट में शहर में यातायात के दबाव को देखते हुए सुरक्षित, त्वरित एवं प्रदूषण रहित यातायात के लिए हीरादारा चौराहे से कुम्हेर गेट चौराहा तक फ्लाई ओवर के लिए 99 करोड़ 1 लाख रुपए, भरतपुर में काली बगीची चौराहा-बिजली घर चौराहा-आरबीएम अस्पताल फ्लाई ओवर के लिए 194 करोड़ 73 लाख रुपए स्वीकृत किये हैं। भरतपुर में रिंग रोड हेतु बरसो से त्योंगा के लिए 200 करोड़ रूपये तथा लुधावई टोल से तुहिया वाया मुरवारा-भांडोर के लिए 150 करोड़ रुपए स्वीकृत किये हैं। पहली बार प्रदेश में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए ब्यावर से भरतपुर (342 किमी) डीपीआर बनाने की घोषणा की है। जिले के बयाना कस्बे में बाइपास के लिए बिदयां (एसएच-01) से ब्रह्मबाद (एसएच-45) तक 4.5 किमी सडक निर्माण से बयाना में बाईपास का सपना भी पूरा होगा। भरतपुर-अलवर मार्ग को चार लेन में परिवर्तित करने की डीपीआर पर 5 करोड़ रूपये व्यय होंगे इससे अलवर-भरतपुर की यात्रा में समय की बचत होगी तथा दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। नगर विकास न्यास की योजना सेक्टर 13 में सड़क निर्माण कार्य हेतु 3.95 करोड़ रूपये, एस.पी.जेड. योजना की मुख्य सड़क चौड़ाईकरण एवं सौन्दर्याकरण कार्य हेतु 3 करोड़ रूपये व्यय किये जायेंगे। पीएम गति शक्ति योजना के अन्तर्गत जयपुर दिल्ली एवं जयपुर भरतपुर राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ ही 4 स्टेट हाईवे पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मेनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लागू किया जाना प्रस्तावित किया गया है।