शिक्षकों के सभी संवर्ग की चार शैक्षिक सत्रों की डीपीसी करने सहित पांच सूत्रीय मांग पत्र का मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव के नाम दिया ज्ञापन
सवाई माधोपुर| राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ब्लॉक अध्यक्ष बौंली जहिर अली के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी बौंली को मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया। जिला उपाध्यक्ष मकसूद आलम शिरवानी ने बताया की ज्ञापन में शिक्षक संवर्ग की चार शैक्षिक सत्र की रुकी हुई डीपीसी करने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने, 20 हजार से अधिक अधिशेष चल रहे शिक्षकों का समायोजन करने, कला, कृषि, वाणिज्य स्नातक, सामाजिक विज्ञान, जैसे विषयों के तृतीय श्रेणी शिक्षकों को 25-30 वर्षों की सेवा उपरांत भी पदोन्नति नहीं होने पर नियम संशोधन कर पदोन्नति करने, शिक्षकों को बीएलओ सहित समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने सहित शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी बौंली विनीता स्वामी को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन देकर मांगो का शिक्षक हित में निस्तारण करने की मांग की। ज्ञापन में जिला संयुक्त मंत्री जाकिर खान, जिला संगठन मंत्री कैलाश माली, पप्पू लाल, आरिफ, नजीर, मोइन खान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।