शहर के विकास में सकारात्मक सोच के साथ करें सहयोग-डॉ. गर्ग
ऐतिहासिक कुण्डों व विरासत संरक्षण के कार्य भी कराये जायेंगे-महापौर
भरतपुर 10 जून। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) द्वारा 28 करोड रुपये की लागत से कराये जाने वाले शहर सौन्दर्यकरण एवं विरासत संरक्षण के कार्यों के तहत् शनिवार को टाउन हॉल के संरक्षण एवं 10 प्रवेश द्वारोें पर हेरिटेज लाईटिंग के कार्यों का तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शिलान्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार ने की जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में उप महापौर गिरीश चौधरी, जिला कलक्टर लोकबंधु उपस्थित थे।
शिलान्यास के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि भरतपुर को अन्य संभाग मुख्यालयों की तरह विकसित एवं सौन्दर्यकृत बनाने की दृष्टि जरूरी है कि विकास के कार्यों में सभी लोग सकारात्मक सोच के साथ भागीदार बने। उन्होंने बताया कि रियासत कालीन टाउन हॉल के विकास पर करीब 7 करोड रुपये व्यय होंगे। जिसके तहत् इस विरासत कालीन इमारत का पुर्नविकास कर इसे रंग मंच के रूप में विकसित किया जायेगा। जिसमें कैफेटेरिया, पार्किंग के विकास के साथ ही बाहरी क्षेत्र को आकर्षक बनाया जायेगा। जबकि रियासत कालीन ऐतिहासिक प्रवेश द्वारों के अग्रभाग पर प्रकाश व रोशनी की व्यवस्था पर करीब 1 करोड रुपये व्यय किये जायेगे। इसके अलावा दूसरे चरण में सालिग्राम एवं वृजेन्द्र बिहारी कुण्डों के पुर्नविकास, नेहरू पार्क के संरक्षण व सौन्दर्यकरण के कार्य कराये जायेंगे।
डॉ. गर्ग ने कहा कि शहर की जल भराव की समस्या के निराकरण के लिये 378 करोड रुपये की लागत की भरतपुर डेªनेज परियोजना के तहत् कार्य कराये जा रहे हैं। यद्यपि यह परियोजना करीब 3 वर्ष में पूरी होगी किन्तु अधिकांश क्षेत्र के निवासियों को इसका लाभ एक साल में मिलना शुरु हो जायेगा। उन्होंने बताया कि भरतपुर को एज्युकेशन हब बनाने की दृष्टि से 7 नये महाविद्यालय स्वीकृत कराये गये हैं जो आगामी एक-ढेड़ साल में शुरु हो जायेंगे। उन्होंने बताया कि शहरवासियों को पर्याप्त मीठा पानी उपलब्ध कराने के लिये एक और चम्बल परियोजना 3100 करोड रुपये की स्वीकृत कराई गई है। जिसके चालू होने के बाद भरतपुर वासियों को 35 लीटर के स्थान पर 55 लीटर पानी मिलना प्रारंभ हो जायेगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि शहर के विकास के लिये शहरी कर जमा करायें। उन्होंने शहरवासियों से महंगाई राहत शिविर में पहंुचकर मुख्यमंत्री की 10 फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ लेने के लिये पंजीयन कराने का आग्रह किया।
समारोह में नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार ने कहा कि शहर को सभी के सहयोग से विकसित एवं सौन्दर्यकृत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर के शेष रहे पार्कों, शमशान व कब्रिस्तानों के विकास के लिये कार्य योजना तैयार की ली है। समरोह में नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, उप प्रधान ओमप्रकाश हथैनी, आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियन्ता नेमीचन्द पंवार, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी व पार्षदगण उपस्थित थे। अन्त में नगर निगम के अधिशाषी अभियन्ता विजयसिंह चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।
P. D. Sharma