नौढिया उपरहार ग्राम सभा के किसानों की समस्याओं का किया गया निस्तारण
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ के नौढिया उपरहार ग्राम सभा के विशेष शिविर में कृषि प्राविधिक सहायक राहुल बागरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी प्रयागराज के आदेशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थियों का के वाई सी करने हेतु कैंप का आयोजन 22 मई 2023 से शुरु है जिसके मद्देनजर शनिवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक के लिए ग्राम पंचायत नौढिया उपरहार में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। बता दें कि ब्लॉक शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत नौढिया उपरहार के विशेष शिविर में कार्यक्रम के तहत महिला ग्राम प्रधान सोनिया देवी, कृषि प्राविधिक सहायक राहुल बागरी, पंचायत सहायक गीता सिंह, हल्का लेखपाल सचिन संतोषी, पोस्ट मास्टर शिवकुमार, जन सेवा केंद्र संचालक अनिकेत समेत तमाम ग्रामीण किसान मौजूद रहे। बता दें कि महिला ग्राम प्रधान के द्वारा शिविर में मौजूद कर्मचारी एवं ग्रामीण किसानों के लिए शीतल पेयजल एवं नाश्ता का उचित प्रबंध के साथ-साथ भीषण गर्मी के मद्देनजर कूलर एवं पंखा का भी समुचित व्यवस्था किया गया था जो काबिले तारीफ था, मौजूद लोगों ने ग्राम प्रधान की भूरि-भूरि प्रशंसा किया।कृषि प्राविधिक सहायक ने बताया कि ग्राम पंचायत नौढिया उपरहार में 80% प्रतिशत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पहले ही निस्तारण हो चुका है शेष किसानों का आज निस्तारण किया गया।
R. D. Diwedi