बाबा रामदेव राम रसोडे का विशाल भंडारा बड़ोदिया में अनवरत शुरू

Support us By Sharing

रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लगी बाबा रामदेव राम रसोड़ा भक्त मण्डल सर्व सनातन हिंदू समाज के युवाओं की टीम

बांसवाड़ा|बड़ोदिया में रूणिजा रामदेवरा जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए बाबा रामदेव राम रसोड़ा भंडारा शुरू किया गया हे धर्माचार्य डॉ. विकास महाराज ने बताया की सेवा एवं परोपकार के कार्यों की भावना अगर मन में हो तो निश्चित तौर पर आपका कारवां बढ़ता ही चला जाएगा यह कहावत चरितार्थ होती है बड़ोदिया के सर्व सनातन हिंदू समाज के रामदेवरा भक्त मंडल की विगत 3 वर्ष से आयोजित रामदेवरा दर्शनार्थीयो के लिए अनवरत भंडारा चाय एवं जलपानकी व्यवस्था की जा रही हे वर्तमान में राम रसोड़ा भंडारा विशाल रूप में आयोजित हो रहा है राम रसोड़े की सेवा सुबह से लगाकर रात्रि तक बड़ोदिया से गुजरने वाले सर्व सनातन हिंदू समाज के रामदेवरा जाने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं की अनवरत सेवा की जाती है जिससे आगंतुक श्रद्धालुओं को विश्राम, राहत मिलता है। रूनिजा रामदेवरा जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए कलिंजरा से बांसवाड़ा हाइवे के बीच कोई भी राम रसोड़ा और विश्राम स्थल नहीं था अतः बड़ोदिया के सर्व सनातन हिंदू समाज के युवाओं ने संकल्प लिया की बड़ोदिया बाईपास पर इस प्रकार की निशुल्क भंडारे की व्यवस्था की जाए सभी सेवा भावी सनातनी कार्यकर्ताओं ने मिलकर राम रसोड़े की व्यवस्था का शुभारंभ किया आज राम रसोड़ा भंडारा की व्यवस्था ने इस प्रकार का विशाल रूप ले लिया है कि यहां पर गांव के सभी धर्मावलंबी सहयोग कर रहे हैं भंडारे में प्रतिदिन हजारों की संख्या में पद यात्रियों की सेवा की जा रही है जब सेवा कार्य को शुरू किया गया था तो हमने सोचा भी नहीं था किस प्रकार का हमें संबल एवं सहयोग मिलेगा गांव के सर्व सनातन समाज से सहयोग मिल रहा है जिससे हजारों श्रद्धालुओं की सेवा का हमें मौका मिल रहा है।

पर्वत सिंह चौहान एवं मणिलाल कलाल ने बताया कि हम सभी लोग मिलकर व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर केसे किया जाए यह प्रयासरत रहे हैं प्रतिदिन रात्रिकालीन भजन संध्या को भी आयोजित किया जा रहा है रणछोड़ मालीवाड़ एवं रमेश ने बताया कि हमारे द्वारा जो प्रयास किए गए हैं उसमें और अधिक से किस प्रकार से ऊर्जा लाई जाए उसी को लेकर हम दिन-रात सेवा में लगे हुए हैं ताकि हमारे यहां से जो राम रसोड़ा शुरू किया गया है वहां हर व्यक्ति ठहरना चाहिए और हर व्यक्ति की सेवा का हमें मौका मिलना चाहिए। लालजी भगत ने बताया कि हमें सेवा और संकल्प की प्रेरणा हमारे सनातनी हिंदू पूर्वजों से मिली है जो हमेशा घर आए मेहमान को भगवान का दर्जा देते थे और जो यात्री यहां से रामदेवरा जा रहे हैं वह निश्चित तौर पर हमारा संदेश भी भगवान रामदेव जी के श्री चरणों में अर्पण करेंगे किशोर शुक्ला एवं लालसिंह पटेल ने बताया कि समाज के हर वर्ग द्वारा इस सेवा कार्य में सहयोग के लिए सभी को प्रेरित करना चाहिए गांव के सभी युवा साथी सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। गांव को इसका सौभाग्य मिला है तो निश्चित तौर पर यह सर्व सनातन हिंदू समाज के लिए प्रेरणादायक रहेगा रणछोड़ पटेल बापुलाल गर्ग ने बताया कि गांव में सभी युवा साथी शाम को भजन संध्या एवं भगवान रामदेव जी की सामूहिक आरती करते हैं।राम रसोड़ा भक्त मण्डल में अशोक पंचाल, कल्पेश ठाकुर , हेमन्त पानेरी, दिनेश सुथार,राजेश शुक्ला,नितेश कलाल,कमलेश बुनकर,धीरू पंचाल अर्जुन सोलंकी भूपेश शर्मा शिवनाथ सिंह पटेल मयंक जोशी परेश बुनकर सचिन कलाल,चिमन बारोड़,हिमांशु पंचाल समस्त सर्व सनातन हिंदू समाज बड़ोदिया के युवा साथी सेवा कार्यों के आयोजन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।


Support us By Sharing