बांसवाड़ा|बडोदिया के ऑल इंडीया नीट पीजी परिक्षा में बडोदिया के जैनिल जैन पुत्र कल्पेश जैन ने प्राप्त की 1674 वी रेंक । जैनिल ने बताया कि उन्होंने कक्षा 12वी के बाद बीएम पाटील मेडीकल कॉलेज से एमबीबीएस की । तथा देश भर में आयोजित नीट पीजी परीक्षा में 1674वी रेंक हासिल की । जैनिल ने बताया कि पीजी के तीन साल का पाठयक्रम पुरा करने के बाद विशेषज्ञ डीग्री हासिल करने के साथ वागड क्षेत्र में लोगों का इलाज कर, सेवा करने की इच्छा है।उल्लेखनिय है कि जैनिल जैन कक्षा बाहरवीं के बाद क्षेत्र को चिकित्सा के क्षेत्र में पिछडापन देखते हुए चिकित्सक बनने का निर्णय लिया । जैनिल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा मिठालाल जैन एवं परिवार को दिया । जैनिल के शानदार रेंक मिलने पर उनके पिता कल्पे्श जैन,माता विजेता जैन, विनुका देवी, निहारीका जैन,सुधा जैन जयन्तिलाल जैन बडोदिया,अशोक जैन, मुकेश जैन,चंद्रकांत जैन कलिंजरा,दिपेश जैन, युक्ति जैन,निकेता जैन, विजेन्द्र् कुमार जैन बागीदौरा,सोनल जैन जितेन्द्र जैन,नेहा जैन, अमित जैन बडोदिया, उदभव जैन,जयांश विस्म्य,वीर,कथांश,माही,चारू आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।