विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय कुशलगढ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया


कुशलगढ|आज विधा निकेतन प्राथमिक विद्यालय कुशलगढ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया ।नन्हे मुन्ने भॆया बहिन राधा कृष्ण बनकर आये रास खेला मटकी फोडी ओर राधा रानी के साथ बाल गोपाल ने नृत्य किया ।सोलह कलाओ से परिपूर्ण भगवान कृष्ण के जीवन के प्रसंग प्रधानाध्यापक श्री बलवीर देवदा ने सुनाये ओर कहा की कृष्ण जैसी मित्रता चतुराई सधर्ष करने की समता , धैर्य आदि गुणो को आत्म सात कर जीवन रुपी बगिया को सुन्दर रुप दे सकते हैं। इस अवसर पर आचार्य दीदी अभिभावक उपस्थित थे। प्रसाद आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।यह जानकारी उदय लाल ने दी


यह भी पढ़ें :  बयाना में गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन, अव्यवस्थाओं का रहा आलम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now