बांसवाड़ा| बागीदौरा इस सत्र में जिला व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की प्रविष्टि शाला दर्पण मॉड्यूल से ऑनलाइन होंगी। खिलाड़ियों का पंजीयन एवं दल गठन सहित मॉड्यूल को लेकर शनिवार को बागीदौरा ब्लॉक के शारीरिक शिक्षकों की कार्यशाला पंचायत समिति सभागार में हुई। मुख्य प्रशिक्षक विनोद पानेरी ने विद्यालय लॉगिन से खिलाड़ियों के पंजीयन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि दल गठन के पश्चात टीम को प्रतियोगिता संयोजक नोडल विद्यालय को फारवर्ड करने पर ही टीम प्रतियोगिता में भाग ले सकेगी। इसके बाद प्रत्येक खिलाड़ी के आवेदन की प्रिन्ट लेकर उस पर नवीनतम फोटो लगाकर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर व मोहर लगाकर दो प्रतो में आवेदन संयोजक विद्यालय में जमा करना होगा। उसके साथ छात्र का आधार कार्ड व गत दो कक्षाओं की अंकतालिका भी जमा करानी होंगी। कार्यशाला के मुख्य अतिथि सीबीईओ गोपालकृष्ण जोशी ने इस मॉड्यूल को छात्र हित में बताया। उन्होंने शारीरिक शिक्षकों से निर्धारित समयावधि में इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। कार्यशाला में व्याख्याता शारीरिक शिक्षा अविनाश चौबीसा,शारीरिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल मईड़ा, ब्लॉक सचिव गणेश लाल पाटीदार, अशोक पाटीदार, संजीव उपाध्याय, अशोक डामोर, शांति पटेल, धन्नालाल खांट, कपिल जोशी ने भी विचार व्यक्त किए। आभार विकेश पाटीदार ने व्यक्त किया। प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीनस्थ अध्ययनरत छात्र छात्राओं की 14, 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं इसी माह से प्रारम्भ हो रही हैं।