राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आंजना ब्लॉक अर्थुना में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व हर्षोल्लास से मनाया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था प्रमुख महेंद्र कुमार दर्जी ने की। मुख्य अतिथि ईश्वर रोत एवम अनिल पंड्या तथा विशिष्ट अतिथि में राकेश जी पाटीदार एवम अन्य समस्त स्टाफ रहा । कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्रों ने मनोरंजक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिसमें लोक भजन गायकी तथा कृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित अभिनय आकर्षण का केंद्र रहा , विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा सुश्री यामिनी गजराज जी चौहान ठि. अरथूना द्वारा तलवार बाजी का हुनर प्रदर्शित किया गया जिससे वीर भूमि राजस्थान की वीरांगनाओं का स्मरण अनायास ही हो जाता है । कार्यक्रम में राधा और कृष्ण के प्रतिरूप में हेंसिता वैष्णव,लुभांशी पाटीदार, आँचल प्रजापत,दिव्यानी पाटीदार , यामिनी चौहान सहित अधिकाधिक संख्या में बालक बालिकाओं ने उत्साह से भाग लिया जिनका विद्यालय परिवार द्वारा उचित सम्मान किया गया । राधा कृष्ण बने विधार्थियों से मटकी फोड़ का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमे कृष्ण की बाल लीलाओं को जीवंत प्रस्तुतिकरण किया गया, अंत में आरती और प्रसादी में पंजरी का सभी छात्रों को वितरण किया गया । अध्यक्षता करते हुवे प्रधानाचार्य ने कृष्ण के जीवन के विभिन्न लीलाओं में से जगद्गुरू के रूप पर विस्तार से प्रकाश डाला, मुख्य अतिथि ने बालको में संस्कार निर्माण और नैतिक गुणों के विकास हेतु कृष्ण तत्व को समझने पर जोर दिया । कार्यक्रम में स्टाफ साथियों की तरफ से भी प्रस्तुति दी गई जिसमे भुवनेश्वरी शर्मा, प्रगति भारद्वाज, हीना पाटीदार,पुष्पा उपाध्याय और रमिला दोसी मैडम की तरफ से भजन प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर रीना उपाध्याय, पीनल पण्ड्या चंपा डामोर प्रवीण टेलर सहित स्टाफ़ उपस्थित रहा। मुख्य संचालक श्री शैलेश जी उपाध्याय एवम आभार शशिकांत जी शुक्ला ने व्यक्त किया। कार्यक्रम केअंत में भगवान श्री राधा कृष्ण की 21 आरतीया की गयी। सभी छात्र छात्राओं कों प्रसाद पंजरी दिया गया जिसकी व्यवस्था मोहन जीं नायक व नरेंद्र भट्ट ने की।