जो शासन प्रशासन या जनप्रतिनिधि नहीं कर सके वह ग्रामीणों ने कर बताया

Support us By Sharing

बयाना|जो काम शासन या प्रशासन या फिर बड़ी बड़ी बाते करने वाले जनप्रतिनिधि नहीं कर सके वह तीन ग्रामीणों ने मिलकर कर दिखाया।बयाना उपखंड के गांव नगला हौता, ग्राम पंचायत महरावर के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में दो-दो हैंडपंप होने के बावजूद भी बच्चे पानी के लिए तरसते रहते थे और उन्हें अपनी प्यास बुझाने के लिए अपने घर से ही पानी साथ ले जाना पड़ रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत की ओर से लगाए गए इन दोनों हैंडपंपों के निर्माण में गड़बड़झाला होने से इन हैंड पंपों में काफी समय से पानी नहीं आ रहा था और स्कूल के बच्चे प्यासे रहने को मजबूर थे। स्कूल प्रबंधन व संबंधित विभागों एवं बड़ी-बड़ी बातें करने वाले निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी कई बार कहने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो सकी थी। स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों की परेशानी को ग्राम पंचायत क्षेत्र के गांव गुदरियापुरा निवासी रामवीर सिंह ठेकेदार और देवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम सिंह ठेकेदार व नीकेश ठेकेदार ने समझा और उन्होंने पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए आपस में मिलकर आर्थिक सहयोग से हैंडपंप में सबमर्सिबल मोटर पम्प मशीन का सिस्टम लगाने से संबंधित सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विद्यालय प्रशासन को भेंट किए हैं।

उन्होंने इस विद्यालय में व्याप्त मूत्रालय व शौचालय की समस्या के समाधान के लिए भी संबंधित विभागों के अधिकारियों से मूत्रालय व शौचालय का निर्माण कराए जाने की भी मांग की है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!